रामदास अठावले ने दलित लड़की की मौत मामले में दोषियों को मौत की सजा देने की मांग की

By भाषा | Updated: August 5, 2021 20:03 IST2021-08-05T20:03:22+5:302021-08-05T20:03:22+5:30

Ramdas Athawale demands death penalty for the culprits in the death of a Dalit girl | रामदास अठावले ने दलित लड़की की मौत मामले में दोषियों को मौत की सजा देने की मांग की

रामदास अठावले ने दलित लड़की की मौत मामले में दोषियों को मौत की सजा देने की मांग की

नयी दिल्ली, पांच अगस्त सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने बृहस्पतिवार को दिल्ली में नौ साल की एक दलित बच्ची से कथित बलात्कार और हत्या के मामले में दोषियों को मौत की सजा देने की मांग की और कहा कि वह इस मामले को गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष उठाएंगे।

अठावले ने लड़की के परिवार से भी मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

अठावले ने हिंदी में ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली में मासूम बालिका के साथ हुयी दुखद घटना के संदर्भ में पीड़ित परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की। हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। परिवार को न्याय दिलाने के लिए गृहमंत्री अमित शाहजी से मिलेंगे। घटना में संलिप्त आरोपियों को शीघ्र फाँसी मिलनी चाहिये, ऐसी आरपीआई की मांग है।’’

आरपीआई के अध्यक्ष अठावले ने एक बयान में मांग की कि अगर पुलिस की ओर से कुछ लापरवाही पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम दिल्ली के पुराने नांगल इलाके के एक श्मशान घाट में शीतल पेयजल के कूलर से पानी लेने गई लड़की की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई।

उसके माता-पिता ने आरोप लगाया है कि उसके साथ बलात्कार किया गया और उसे जला दिया गया।

दोषियों के लिए मौत की सजा की मांग को लेकर पीड़िता के माता-पिता सहित सैकड़ों स्थानीय लोग घटना स्थल के पास विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

पुलिस ने सोमवार को कहा था कि पीड़िता की मां के बयान के आधार पर प्राथमिकी में दुष्कर्म के आरोप जोड़े गए हैं। शवदाह गृह में अंतिम संस्कार कराने वाले व्यक्ति समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने भी घटना की जांच शुरू कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ramdas Athawale demands death penalty for the culprits in the death of a Dalit girl

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे