Ram Temple inauguration: 14 टन वजनी, 7.9 करोड़ रुपये की लागत, 40 फुट लंबी और 12 मीटर ऊंची, लता मंगेशकर चौक नया सेल्फी केंद्र, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 3, 2024 12:41 PM2024-01-03T12:41:17+5:302024-01-03T12:44:40+5:30

Ram Temple inauguration: चौराहे के केंद्र में स्थापित 14 टन वजनी एक विशाल अलंकृत वीणा की प्रतिकृति अपना यह काम बखूबी कर रही है।

Ram Temple inauguration Weighing 14 tonnes costing Rs 7-9 crore, 40 feet long and 12 meters high, Lata Mangeshkar Chowk new selfie centre, watch video PM Narendra Modi in Ayodhya, Uttar Pradesh | Ram Temple inauguration: 14 टन वजनी, 7.9 करोड़ रुपये की लागत, 40 फुट लंबी और 12 मीटर ऊंची, लता मंगेशकर चौक नया सेल्फी केंद्र, देखें वीडियो

file photo

Highlightsकला में लोगों को अपनी ओर खींचने की शक्ति होती है।चौक पर लोग उत्साह के साथ सेल्फी ले रहे हैं। 7.9 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाया गया है।

Ram Temple inauguration: उत्तर प्रदेश की अयोध्या नगरी में मशहूर गायिका लता मंगेशकर को समर्पित चौक स्थानीय निवासियों और यहां आने वाले पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बन गया है। इस चौक पर लोग उत्साह के साथ सेल्फी ले रहे हैं। कला में लोगों को अपनी ओर खींचने की शक्ति होती है।

इस चौराहे के केंद्र में स्थापित 14 टन वजनी एक विशाल अलंकृत वीणा की प्रतिकृति अपना यह काम बखूबी कर रही है। अधिकारियों ने पहले बताया था कि 40 फुट लंबी और 12 मीटर ऊंची इस प्रतिकृति को प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार ने बनाया है। इसे करीब 7.9 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाया गया है।

लता मंगेशकर चौक राम पथ और धर्म पथ के चौराहे पर स्थित है। राम मंदिर के आगामी अभिषेक समारोह से पहले दोनों पथों को सुंदर प्रकाशमान स्तंभों के साथ खूबसूरती से सजाया गया है। अयोध्या और पड़ोसी जिलों से सैकड़ों लोग 31 दिसंबर की रात को नववर्ष का जश्न मनाने के लिए लता मंगेशकर चौक पर एकत्र हुए थे।

चौक पर सेल्फी लेने के लिए लोगों ने रविवार रात 10 बजे से ही चौक पर आना शुरू कर दिया था। स्थानीय लोग इस सार्वजनिक स्थान के अचानक लोकप्रिय होने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अयोध्या में 30 दिसंबर को हुए रोड शो को देते हैं। इस दौरान वह लता मंगेशकर चौक पर रुके थे और तस्वीर खिंचवाई थीं।

प्रधानमंत्री की यहां की यात्रा से एक दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी चौक पर एक सेल्फी ली थी। नववर्ष की पूर्व संध्या पर चौक पर अपनी पत्नी साधना के साथ पहुंचे स्थानीय निवासी अखिलेश पांडेय ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ''हम नववर्ष के अवसर पर लखनऊ जाते थे या फिर घर में रहते थे।

लेकिन अब हमारे शहर का विकास हुआ है और यहां पर इस तरह के स्थान हैं। अब पास के शहरों और कस्बों से भी लोग जश्न मनाने के लिए आ रहे हैं।'' साधना ने बताया कि लता मंगेशकर चौक के आकर्षण का मुख्य केंद्र वीणा की प्रतिकृति है जो बहुत ही सुंदर है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने दिवंगत गायिका लता मंगेश्कर की 93वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए नया घाट के पास इस चौक का निर्माण कराया। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने 28 दिसंबर 2022 को वर्चुअल तरीके से किया था। 

English summary :
Ram Temple inauguration Weighing 14 tonnes costing Rs 7-9 crore, 40 feet long and 12 meters high, Lata Mangeshkar Chowk new selfie centre, watch video PM Narendra Modi in Ayodhya, Uttar Pradesh


Web Title: Ram Temple inauguration Weighing 14 tonnes costing Rs 7-9 crore, 40 feet long and 12 meters high, Lata Mangeshkar Chowk new selfie centre, watch video PM Narendra Modi in Ayodhya, Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे