Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा, अगर बालासाहेब जीवित होते, तो सराहना करते हुए मोदी की पीठ थपथपाते..., जानें सीएम शिंदे ने क्यों किया याद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 9, 2024 01:27 PM2024-01-09T13:27:33+5:302024-01-09T13:29:49+5:30

Ram Mandir LIVE: जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पीठ थपथपाते।

Ram Mandir LIVE Maharashtra CM Eknath Shinde said that if Shiv Sena founder late Bal Thackeray was alive he would have patted PM Narendra Modi back construction of Ram temple in Ayodhya and abrogation of Article 370 that gave special status to JK | Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा, अगर बालासाहेब जीवित होते, तो सराहना करते हुए मोदी की पीठ थपथपाते..., जानें सीएम शिंदे ने क्यों किया याद

photo-ani

Highlightsरत्नागिरी-सिंधुदुर्ग लोकसभा क्षेत्र के राजापुर में रैली को संबोधित कर रहे थे।अनुच्छेद 370 को हटाना और राम मंदिर का निर्माण दिवंगत बालासाहेब ठाकरे के सपने थे। ये अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कारण साकार हो गए हैं।

Ram Mandir LIVE: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे अगर जीवित होते तो वह अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण और जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पीठ थपथपाते।

शिंदेअपनी पार्टी के 'शिव संकल्प' जन संपर्क कार्यक्रम के तहत रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग लोकसभा क्षेत्र के राजापुर में रैली को संबोधित कर रहे थे। शिंदे ने कहा, "अनुच्छेद 370 को हटाना और राम मंदिर का निर्माण दिवंगत बालासाहेब ठाकरे के सपने थे। ये अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कारण साकार हो गए हैं। अगर बालासाहेब जीवित होते, तो सराहना करते हुए मोदी की पीठ थपथपाते।"

अयोध्या : प्राण प्रतिष्ठा से पहले 17 जनवरी को रामलला की प्रतिमा का नगर भ्रमण कार्यक्रम रद्द

अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले 17 जनवरी को प्रस्तावित देव विग्रह के नगर भ्रमण कार्यक्रम को मंदिर ट्रस्ट ने रद्द कर दिया है। ट्रस्ट के एक पदाधिकारी ने सोमवार को बताया कि प्रतिमा को पूरे अयोध्या नगर में घुमाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है।

इसके बजाय, ट्रस्ट उसी दिन (17 जनवरी) राम जन्मभूमि मंदिर परिसर के अंदर प्रतिमा के भ्रमण की व्यवस्था करेगा। उन्होंने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर ट्रस्ट ने सुरक्षा कारणों से इस प्रस्तावित कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। कार्यक्रम रद्द करने का निर्णय श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने काशी के आचार्यों और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक के बाद लिया।

अयोध्या प्रशासन के मुताबिक, ट्रस्ट की बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि जब रामलला की नयी प्रतिमा को शहर में ले जाया जाएगा तो श्रद्धालु और तीर्थयात्री दर्शन के लिए उमड़ पड़ेंगे और प्रशासन के लिए भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो जाएगा। 

English summary :
Ram Mandir LIVE Maharashtra CM Eknath Shinde said that if Shiv Sena founder late Bal Thackeray was alive he would have patted PM Narendra Modi back construction of Ram temple in Ayodhya and abrogation of Article 370 that gave special status to Jammu and Kashmir


Web Title: Ram Mandir LIVE Maharashtra CM Eknath Shinde said that if Shiv Sena founder late Bal Thackeray was alive he would have patted PM Narendra Modi back construction of Ram temple in Ayodhya and abrogation of Article 370 that gave special status to JK

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे