Ram Mandir Ayodhya: उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा एक दूसरे से गले लगकर हुईं भावुक, देखें यहां..

By आकाश चौरसिया | Published: January 22, 2024 11:42 AM2024-01-22T11:42:25+5:302024-01-22T12:02:42+5:30

प्राण प्रतिष्ठा से पहले भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा एक दूसरी से मिली। इस दौरान दोनों अपने आंसू नहीं रोक पाई और भावुक हो गई।

Ram Mandir Ayodhya Uma Bharti and Sadhvi Ritambhara hug each other and got emotional | Ram Mandir Ayodhya: उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा एक दूसरे से गले लगकर हुईं भावुक, देखें यहां..

फोटो क्रेडिट- (एएनआई)

Highlightsप्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले भाजपा नेता उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा मिलकर हुईं भावुकउमा भारती और साध्वी ऋतंभरा राम जन्मभूमि आंदोलन ने सक्रिय भूमिका निभाई थीप्राण प्रतिष्ठा समारोह में 1100 से अधिक गणमान्य अतिथि पहुंचे हुए हैं

नई दिल्ली: अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा एक दूसरे से गले लगकर भावुक हो गईं। दोनों ने इस पल की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की। उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा राम जन्मभूमि आंदोलन ने सक्रिय भूमिका निभाई थी। 

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सम्मिलित होने के लिए देश भर से 1100 से अधिक गणमान्य अतिथि पहुंचे हुए हैं। इस फेहरिस्त में महानायक अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर, अनिल अंबानी, मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी, रणबीर कपूर और संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे हुए हैं। 

लेकिन, इस खास मौके पर राम मंदिर आंदोलन के नायक लालकृष्ण आडवाणी मंदिर समारोह में भाग लेने के लिए नहीं शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार राम मंदिर आंदोलन के अगुवा रहे भाजपा के वयोवृद्ध दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी अत्यधिक ठंड के कारण आज प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं होंगे। 

Web Title: Ram Mandir Ayodhya Uma Bharti and Sadhvi Ritambhara hug each other and got emotional

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे