Ram Mandir Ayodhya rains: धर्माचार्यों की बात नहीं मानने का परिणाम, चुनावी लाभ के लिए अयोध्या मंदिर का उद्घाटन किया, गर्भगृह में पानी टपकने पर लालू यादव ने साधा निशाना

By एस पी सिन्हा | Updated: June 28, 2024 15:23 IST2024-06-28T15:22:09+5:302024-06-28T15:23:28+5:30

Ram Mandir Ayodhya rains: रामलला विराजमान हैं, वहां पहली ही बारिश में छत से पानी टपकने लगा है, मंदिर में बारिश का पानी भर गया।

Ram Mandir Ayodhya rains Lalu Yadav target water dripping sanctum sanctorum Result not listening religious leaders Ayodhya temple inaugurated electoral gains | Ram Mandir Ayodhya rains: धर्माचार्यों की बात नहीं मानने का परिणाम, चुनावी लाभ के लिए अयोध्या मंदिर का उद्घाटन किया, गर्भगृह में पानी टपकने पर लालू यादव ने साधा निशाना

file photo

Highlightsबाकी जगहों पर भी पानी टपक रहा है। रामपथ में सीवर धंस गए। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की दीवार गिर गई।

Ram Mandir Ayodhya rains: अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर के गर्भगृह की छत से पानी टपकने की खबर आने के बाद सियासत गर्मा गई है। इसको लेकर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भाजपा और पीएम मोदी हमला बोला है। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि धर्माचार्यों ने मना किया था लेकिन एक व्यक्ति ने अपने प्रचार-प्रसार एवं चुनावी लाभ के लिए आनन-फानन में अयोध्या में मंदिर का उद्घाटन किया। अब मंदिर के मुख्य पुजारी कह रहे है कि, 'जहां रामलला विराजमान हैं, वहां पहली ही बारिश में छत से पानी टपकने लगा है, मंदिर में बारिश का पानी भर गया।

साथ ही बाकी जगहों पर भी पानी टपक रहा है। इसकी जांच होनी चाहिए'। लालू ने आगे लिखा है कि रामपथ में सीवर धंस गए। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की दीवार गिर गई। मंदिर के मुख्य पुजारी ने मंदिर के निर्माण कार्य पर कहा कि जुलाई 2025 में भी काम का पूरा होना असंभव है। लेकिन उद्घाटन तो 2 वर्ष पूर्व ही कर दिया।

अयोध्या वाले सच जानते हैं, इसलिए उन्होंने लोगों की भावनाओं का दोहन करने वालों को कड़ा सबक सीखा दिया। मीडिया के लोग क्या अब भी वहां उछल-कूद करने जाएंगे’? बता दें कि राम जन्म भूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने पिछले दिनों यह दावा किया था कि राम मंदिर में गर्भगृह की छत से पानी टपक रहा है।

वहीं, आचार्य सत्येन्द्र दास के दावे को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा है कि गर्भगृह जहां भगवान रामलला विराजमान हैं, वहां छत से एक भी बूंद पानी नहीं टपका है और ना ही कही और से ही पानी गर्भगृह तक पहुंचा है।

Web Title: Ram Mandir Ayodhya rains Lalu Yadav target water dripping sanctum sanctorum Result not listening religious leaders Ayodhya temple inaugurated electoral gains

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे