Ram Mandir: फिरोज़ाबाद से 10000 चूड़ियां, चूड़ियों और कंगनों पर भगवान राम, माता सीता और भगवान हनुमान की तस्वीरें, जानें क्या होगा, ढाई सौ क्विंटल वजन के पांच लाख लड्डू

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 18, 2024 03:25 PM2024-01-18T15:25:53+5:302024-01-18T15:27:40+5:30

Ram Mandir: फिरोजाबाद से 10 हजार से अधिक रंगबिरंगी चूड़ियां बृहस्पतिवार को अयोध्या पहुंचीं और राज्य के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह की मौजूदगी में श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपी गईं।

ram mandir ayodhya pran pratishtha kab hai 10000 bangles from Firozabad pictures of Lord Ram, Mata Sita and Lord Hanuman on bangles and bracelets know what will happen five lakh laddus weighing 250 quintals 7 days and 7 rituals in Ayodhya see video | Ram Mandir: फिरोज़ाबाद से 10000 चूड़ियां, चूड़ियों और कंगनों पर भगवान राम, माता सीता और भगवान हनुमान की तस्वीरें, जानें क्या होगा, ढाई सौ क्विंटल वजन के पांच लाख लड्डू

file photo

Highlightsअयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह दुनिया भर के हिंदुओं के लिए एक भव्य आयोजन है।फ़िरोज़ाबाद अपने कांच उद्योग के लिए प्रसिद्ध है और चूड़ियां हर जगह प्रसिद्ध हैं।10 हजार चूड़ियां मंदिर ट्रस्ट को सौंप दी गई हैं। ट्रस्ट द्वारा भक्तों में वितरित किया जाएगा।

Ram Mandir: अयोध्याराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अनुष्ठान शुरू हो गए हैं। प्राण प्रतिष्ठा में कुछ दिन बचे हैं। 22 जननरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा। 16 जनवरी को प्रायश्चित एवं कर्मकुटी पूजन का आयोजन किया गया। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह दुनिया भर के हिंदुओं के लिए एक भव्य आयोजन है।

फिरोजाबाद से 10 हजार से अधिक रंगबिरंगी चूड़ियां बृहस्पतिवार को अयोध्या पहुंचीं और राज्य के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह की मौजूदगी में श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपी गईं। सिंह ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा,"फ़िरोज़ाबाद अपने कांच उद्योग के लिए प्रसिद्ध है और इसकी चूड़ियां हर जगह प्रसिद्ध हैं।

10 हजार चूड़ियां मंदिर ट्रस्ट को सौंप दी गई हैं। इन्हें ट्रस्ट द्वारा भक्तों में वितरित किया जाएगा।'' उन्होंने कहा कि ये चूड़ियां हिंदू-मुस्लिम श्रमिकों की महीनों की मेहनत से तैयार होती हैं। इन चूड़ियों और कंगनों पर भगवान राम, माता सीता और भगवान हनुमान की तस्वीरें बनी हैं। समारोह में आने वाली महिलाओं में इनका वितरण निशुल्क किया जाएगा।

ढाई सौ क्विंटल वजन के पांच लाख लड्डू शुक्रवार को उज्जैन से अयोध्या भेजे जायेंगे

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर मध्य प्रदेश के उज्जैन से 250 क्विंटल वजन के पांच लाख लड्डू शुक्रवार को वहां भेजे जायेंगे। उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में चार लाख लड्डुओं को पहले ही पैक किया जा चुका है तथा एक लाख लड्डुओं को पैकेट में रखा जा रहा है।

एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि प्रत्येक लड्डू का वजन लगभग 50 ग्राम है और पूरी खेप 250 क्विंटल की होगी। महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचन्द जुनवाल ने बताया , ‘‘ हमने चार लाख लड्डुओं को पैक कर लिया है। आज एक लाख पैक हो रहे हैं।

शुक्रवार को तीन से चार ट्रकों में इन्हें अयोध्या भेजा जाएगा।’’ जुनवाल ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणा की थी कि लड्डू बाबा महाकाल के प्रसाद के रूप में 900 किमी दूर अयोध्या भेजे जाएंगे,इसके बाद मंदिर के 150 कर्मचारियों और सामाजिक संगठनों के लोगों ने पांच दिनों में लड्डू तैयार किए हैं। भाषा दिमो शोभना शोभना

English summary :
ram mandir ayodhya pran pratishtha kab hai 10000 bangles from Firozabad pictures of Lord Ram, Mata Sita and Lord Hanuman on bangles and bracelets know what will happen five lakh laddus weighing 250 quintals 7 days and 7 rituals in Ayodhya see video


Web Title: ram mandir ayodhya pran pratishtha kab hai 10000 bangles from Firozabad pictures of Lord Ram, Mata Sita and Lord Hanuman on bangles and bracelets know what will happen five lakh laddus weighing 250 quintals 7 days and 7 rituals in Ayodhya see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे