Ram Lalla Pran Pratishtha Ceremony: रामलला की 'प्राण प्रतिष्ठा' से पहले हीरा कारोबारी का कमाल, 9999 हीरों से बना डाली राम मंदिर की तस्वीर

By अंजली चौहान | Published: January 21, 2024 12:43 PM2024-01-21T12:43:02+5:302024-01-21T13:02:23+5:30

22 जनवरी को होने वाले अयोध्या राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सभी वर्गों के लोगों में जबरदस्त उत्साह है।

Ram Lalla Pran Pratishtha Ceremony Before Ram Lalla's 'Pran Pratishtha', diamond merchant's miracle, picture of Ram temple made of 9999 diamonds | Ram Lalla Pran Pratishtha Ceremony: रामलला की 'प्राण प्रतिष्ठा' से पहले हीरा कारोबारी का कमाल, 9999 हीरों से बना डाली राम मंदिर की तस्वीर

Ram Lalla Pran Pratishtha Ceremony: रामलला की 'प्राण प्रतिष्ठा' से पहले हीरा कारोबारी का कमाल, 9999 हीरों से बना डाली राम मंदिर की तस्वीर

Ram Lalla Pran Pratishtha Ceremony: अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को बस 1 दिन का समय बचा है और पूरे देश में भक्तों में उत्साह है। 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए भव्य तैयारियां की गई है। शहर-शहर भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में उत्सव मनाया जा रहा है लोग अपने-अपने ढंग से भक्ति भाव समर्पित कर रहे हैं। इस बीच, सूरत के एक हीरा कारोबारी ने अपनी कला का कमाल दिखाते हुए रामलला के लिए खास अंदाज में तस्वीर पेश की है।

हीरा कारीगर ने हीरों से जड़ी खूबसूरत दीवार का फ्रेम तैयार किया गया है। इस दीवार के फ्रेम पर सूरत का सिग्नेचर ब्रोकेड है जिस पर राम की आकृति और जय श्री राम लिखा हुआ है। हीरों की पहचान कहा जाने वाला सूरत में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जबरदस्त उत्साह है। 

इस तस्वीर में कई बारीक हीरों का प्रयोग कर राम मंदिर को तैयार किया गया है जो देखने में काफी आकर्षक लग रहा है। 

सोशल मीडिया पर इससे पहले भी कई कलाकारों ने अपने-अपने अंदाज में राम मंदिर बनाया है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें शख्स ने बिस्कुट से राम मंदिर की प्रतिमा खड़ी कर दी। ऐसे ही एक अन्य शख्स ने चॉकलेट की मदद से राम मंदिर बनाया।

बता दें कि अयोध्या स्थित राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य समारोह सोमवार, 22 जनवरी को सपन्न होने वाला है जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस भव्य समारोह को देखते हुए उत्तर प्रदेश में कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। भगवान राम के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे भारत में लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। 22 जनवरी को विभिन्न राज्यों की सरकारों ने अवकाश का ऐलान किया है।

उत्तर प्रदेश, हरियाणा, असम, छत्तीसगढ़ और राजस्थान जैसे कई राज्यों ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है और निजी और सरकारी स्कूलों को आधे दिन के लिए बंद करने या बंद करने का आदेश दिया है।  

Web Title: Ram Lalla Pran Pratishtha Ceremony Before Ram Lalla's 'Pran Pratishtha', diamond merchant's miracle, picture of Ram temple made of 9999 diamonds

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे