CAA के समर्थन में रैली, भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय हिरासत में

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 7, 2020 03:34 PM2020-02-07T15:34:30+5:302020-02-07T17:36:32+5:30

भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय वेस्ट बंगाल के प्रभारी भी हैं। भाजपा यहां विधानसभा चुनाव 2021 की तैयारी में है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पहले भी कहा था कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को पश्चिम बंगाल में लागू किया जाएगा और एक भी हिंदू को देश नहीं छोड़ना पड़ेगा।

Rally in support of CAA, BJP leader Kailash Vijayvargiya in custody | CAA के समर्थन में रैली, भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय हिरासत में

भाजपा शासित असम में एनआरसी की अंतिम सूची से बड़ी संख्या में बंगालियों के नाम नहीं शामिल होने से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है।

Highlightsकुछ लोग हैं जो असत्य फैलाने और लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।टीएमसी सरकार की ओर से इसे लागू नहीं करने के आश्वासन के बावजूद लोग भाग-दौड़ कर रहे हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं मुकुल रॉय और जय प्रकाश मजूमदार को शुक्रवार को संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के समर्थन में यहां आयोजित एक रैली की शुरुआत होते ही एहतियाती हिरासत में ले लिया गया।

पुलिस ने कहा कि रैली का आयोजन बिना अनुमति लिए किया जा रहा था लेकिन भाजपा का कहना है कि उन्होंने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी थी। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के दौरान विजयवर्गीय ने संवाददाताओं से कहा कि ममता बनर्जी सरकार ने पश्चिम बंगाल में निरंकुश शासन शुरू कर दिया है लेकिन भाजपा को डराया नहीं जा सकता।

उन्होंने कहा, “हम सीएए के समर्थन में रैली निकाल रहे थे जिसे पूरे देश से अपार समर्थन मिला है। लेकिन ममता बनर्जी की पुलिस हमें एक शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से रैली नहीं निकालने दे रही है।” विजयवर्गीय ने कहा कि वह हिरासत में लिए जाने का विरोध नहीं करेंगे क्योंकि वह लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने में विश्वास करते हैं।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि अन्य समर्थकों के साथ तीनों नेताओं को बिना अनुमति जुलूस निकालने के लिए हिरासत में लिया गया है। हालांकि भाजपा सूत्रों ने कहा कि उन्होंने पुलिस को पहले से रैली की सूचना दी थी।

Web Title: Rally in support of CAA, BJP leader Kailash Vijayvargiya in custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे