राज्यसभा में रिकॉर्ड, बीते दो हफ्तों में लगातार दूसरी बार हुए सभी तारांकित सवाल, पांच मिनट पहले ही पूरा हुआ प्रश्नकाल

By भाषा | Published: December 2, 2019 03:08 PM2019-12-02T15:08:10+5:302019-12-02T15:08:10+5:30

सोमवार को उच्च सदन में प्रश्नकाल के लिये निर्धारित एक घंटे का समय पूरा होने से पांच मिनट पहले ही सभी सवाल पूछे जाने के कारण भोजनावकाश के लिये सदन की बैठक एक बजे के बजाय 12 बजकर 55 मिनट पर ही स्थगित कर दी गयी।

Rajya Sabha records, all the starred questions for the second time in the last two weeks, the question hour was completed five minutes before | राज्यसभा में रिकॉर्ड, बीते दो हफ्तों में लगातार दूसरी बार हुए सभी तारांकित सवाल, पांच मिनट पहले ही पूरा हुआ प्रश्नकाल

चार सवालों पर सभापति ने अन्य सदस्यों को पूरक प्रश्न पूछने की अनुमति दे दी।

Highlightsकम से कम जिस सदस्य के नाम से तारांकित प्रश्न सूचीबद्ध है, उन्हें सदन में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना चाहिये। प्रश्नकाल के दौरान सवाल पूछने के लिये नाम पुकारे जाने पर जो सदस्य उपस्थित नहीं थे।

राज्यसभा में पिछले दो सप्ताह में तीन दिन प्रश्नकाल के दौरान सभी तारांकित प्रश्नों को उठाया गया। आज यानी सोमवार को और पिछले कार्यदिवस शुक्रवार को लगातार दो दिन, प्रश्नकाल में सभी सवाल पूछे गये और संबद्ध मंत्रियों ने इनके मौखिक उत्तर भी दिये।

सोमवार को उच्च सदन में प्रश्नकाल के लिये निर्धारित एक घंटे का समय पूरा होने से पांच मिनट पहले ही सभी सवाल पूछे जाने के कारण भोजनावकाश के लिये सदन की बैठक एक बजे के बजाय 12 बजकर 55 मिनट पर ही स्थगित कर दी गयी।

राज्यसभा सचिवालय के एक अधिकारी ने इसे दुर्लभ बताते हुये कहा कि प्रश्नकाल के लिये सूचीबद्ध 15 सवालों में से सात सवाल, संबद्ध सदस्यों के सदन में अनुपस्थित होने के कारण नहीं पूछे जा सके। सभापति एम वेंकैया नायडू ने सदन में सदस्यों की अनुपस्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुये सदस्यों से उनके नाम के साथ सूचीबद्ध प्रश्न के पूछे जाने तक सदन में मौजूद रहने का अनुरोध किया।

उन्होंने कहा ‘‘ कम से कम जिस सदस्य के नाम से तारांकित प्रश्न सूचीबद्ध है, उन्हें सदन में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना चाहिये। ’’ उल्लेखनीय है कि प्रश्नकाल के दौरान सवाल पूछने के लिये नाम पुकारे जाने पर जो सदस्य उपस्थित नहीं थे उनमें टीआरएस के धर्मपुरी श्रीनिवास, सपा के रविप्रकाश वर्मा, कांग्रेस के रोनाल्ड सपा लाउ एवं पी भट्टाचार्य, तृणमूल कांग्रेस के नदीमुल हक, अन्नाद्रमुक की शशिकला पुष्पा रामास्वामी और भाकपा के बिनॉय विश्वम शामिल हैं। बहरहाल, जिन सवालों को पूछने वाले सदस्य गैरहाजिर थे, उनमें से चार सवालों पर सभापति ने अन्य सदस्यों को पूरक प्रश्न पूछने की अनुमति दे दी।

Web Title: Rajya Sabha records, all the starred questions for the second time in the last two weeks, the question hour was completed five minutes before

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे