Rajya Sabha: राज्यसभा टिकट के बाद पटना में सरकारी आवास खाली से किया बाहर, सीएम नीतीश ने केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को दिया झटका

By एस पी सिन्हा | Published: June 9, 2022 08:11 PM2022-06-09T20:11:13+5:302022-06-09T20:12:06+5:30

Rajya Sabha: जदयू ने आरसीपी सिंह के बदले झारखंड में पार्टी के अध्यक्ष खीरू महतो पर भरोसा जताया गया. आरसीपी का कार्यकाल 6 जुलाई तक है.

Rajya Sabha polls 2022 ticket government house Patna was evacuated CM Nitish kumarUnion Minister RCP Singh | Rajya Sabha: राज्यसभा टिकट के बाद पटना में सरकारी आवास खाली से किया बाहर, सीएम नीतीश ने केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को दिया झटका

इसतरह से मंत्रियों के आवासीय इलाके में अब आरसीपी सिंह का ठिकाना नहीं रहेगा.

Highlightsकेंद्रीय इस्पात मंत्री को स्ट्रैंड रोड (7 नंबर) का बड़ा बंगला खाली करना पड़ेगा.बंगला जदयू विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ संजय गांधी के नाम से आवंटित था. पटना का भी बंगला खाली करना पड़ेगा.

Rajya Sabha: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का राज्यसभा का टिकट काटने के बाद अब उनका सरकारी आवास खाली करवा दिया है. जदयू के आरसीपी मंत्री वाले बंगला में रहते थे. लेकिन जैसे ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नजरें टेंढी हुईं, हाथ से बंगला भी जा रहा है.

अब वह बंगला मुख्य सचिव के नाम से आवंटित किया गया है. पटना के 7 स्टैंड रोड पर आरसीपी सिंह का बंगला था. वह कई सालों से इस बंगले में रह रहे थे. स्ट्रैंड रोड में स्थित मंत्री पूल का यह बंगला जदयू विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ संजय गांधी के नाम से आवंटित था. अब उन्हें नया बंगला आवंटित कर दिया गया है.

हाल ही में जदयू ने आरसीपी के बदले झारखंड में पार्टी के अध्यक्ष खीरू महतो पर भरोसा जताया गया. खीरू अब राज्यसभा सदस्य हो गए हैं. आरसीपी का कार्यकाल 6 जुलाई तक है. इसके बाद क्या होगा? इसपर राजनीतिक गलियारे में चर्चा बनी हुई है. अब उन्हें पटना का भी बंगला खाली करना पड़ेगा.

भवन निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज विधान पार्षद संजय कुमार सिंह के बंगले को मुख्य सचिव के नाम से कर्णांकित किए जाने की अधिसूचना जारी हो गई. जिस वक्त आरसीपी सिंह को राज्यसभा नहीं भेजे जाने का निर्णय जदयू ने लिया था, उसी समय से यह अंदेशा लगाया जा रहा था कि केंद्रीय इस्पात मंत्री को स्ट्रैंड रोड (7 नंबर) का बड़ा बंगला खाली करना पड़ेगा.

इसतरह से मंत्रियों के आवासीय इलाके में अब आरसीपी सिंह का ठिकाना नहीं रहेगा. पिछले 12 वर्षों से आरसीपी सिंह इस बंगले में रह रहे थे. एक समय पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव के रूप में आरके सिंह वहां रहते थे. आरके सिंह के दिल्ली चले जाने के बाद इस बंगले को नए सिरे से विकसित किया गया. बंगले में बड़ा लान भी है.

Web Title: Rajya Sabha polls 2022 ticket government house Patna was evacuated CM Nitish kumarUnion Minister RCP Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे