ई सिगरेट पर प्रतिबंध लगाने वाले विधेयक को संसद ने दी मंजूरी, 'तंबाकू कंपनियों ने युवाओं को टारगेट करने कर ली थी कोशिश'

By भाषा | Published: December 2, 2019 06:49 PM2019-12-02T18:49:28+5:302019-12-02T18:49:28+5:30

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. हर्षवर्द्धन ने उच्च सदन में बृहस्पतिवार को पेश विधेयक पर हुयी चर्चा का जवाब देते हुये कहा कि दुनिया की तमाम बड़ी तंबाकू कंपनियों ने भारत में ई सिगरेट उत्पाद पेश कर युवाओं को लक्षित करने की तैयारी कर ली थी।

Rajya Sabha passes bill banning e-cigarettes | ई सिगरेट पर प्रतिबंध लगाने वाले विधेयक को संसद ने दी मंजूरी, 'तंबाकू कंपनियों ने युवाओं को टारगेट करने कर ली थी कोशिश'

File Photo

युवाओं और बच्चों को ई सिगरेट के खतरे से बचाने के लिये इसे प्रतिबंधित करने वाले विधेयक को सोमवार को संसद की मंजूरी मिल गयी। राज्यसभा ने ‘इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट (उत्पादन, विनिर्माण, आयात, निर्यात, परिवहन, विक्रय, वितरण, भंडारण और विज्ञापन) प्रतिषेध विधेयक, 2019 को चर्चा के बाद पारित कर दिया। लोकसभा इसे पिछले सप्ताह ही पारित कर चुकी है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. हर्षवर्द्धन ने उच्च सदन में बृहस्पतिवार को पेश विधेयक पर हुयी चर्चा का जवाब देते हुये कहा कि दुनिया की तमाम बड़ी तंबाकू कंपनियों ने भारत में ई सिगरेट उत्पाद पेश कर युवाओं को लक्षित करने की तैयारी कर ली थी। इसे देखते हुये सरकार ने अध्यादेश के जरिये ई सिगरेट पर प्रतिबंध लगाया था।

चर्चा के दौरान विभिन्न सदस्यों की शंकाओं का जवाब देते हुये डा. हर्षवर्धन ने कहा कि ई सिगरेट सेहत के लिये नुकसानदायक है, इस बात के पर्याप्त सबूत हैं और आने वाले समय में ई सिगरेट गंभीर समस्या बन सकती है, इसलिये सरकार इसकर गंभरता को देखते हुये हाथ पर हाथ धर कर नहीं बैठ सकती। उनके जवाब के बाद उच्च सदन ने विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया। 

Web Title: Rajya Sabha passes bill banning e-cigarettes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे