लाइव न्यूज़ :

राज्यसभा चुनावः भाजपा ने गोवा से सदानंद तनावड़े को बनाया उम्मीदवार, 24 जुलाई को मतदान

By अनिल शर्मा | Updated: July 11, 2023 18:33 IST

Rajya Sabha elections: ‘आप’ की गोवा इकाई के अध्यक्ष अमित पालेकर ने मंगलवार को पणजी में कहा कि उनकी पार्टी राज्यसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी, क्योंकि उसके पास जरूरी संख्या बल नहीं है और वह चुनाव प्रक्रिया में भी हिस्सा नहीं लेगी।

Open in App
ठळक मुद्देनिर्वाचन आयोग (ईसी) ने पिछले महीने राज्यसभा की 10 सीट के लिए द्विवार्षिक चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी।मतदान 24 जुलाई को होंगे। वोटों की गिनती मतदान के एक घंटे बाद 24 जुलाई को ही शाम पांच बजे होगी।

Rajya Sabha elections: भाजपा ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए मंगलवार गोवा से पार्टी के उम्मीदवार के रूप में सदानंद म्हालू शेट तनावड़े की उम्मीदवारी की घोषणा की। भाजपा द्वारा जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने गोवाराज्यसभा चुनाव के लिए तनावड़े के नाम को स्वीकृति प्रदान की है।

गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग (ईसी) ने पिछले महीने राज्यसभा की 10 सीट के लिए द्विवार्षिक चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी। भाजपा के गोवा से सदस्य विनय डी. तेंदुलकर का कार्यकाल इस माह के अंत में पूरा हो रहा है। इस वजह से द्विवार्षिक चुनाव हो रहे हैं। नामांकन की प्रक्रिया शुरू है। इसके तहत मतदान 24 जुलाई को होंगे। वोटों की गिनती मतदान के एक घंटे बाद 24 जुलाई को ही शाम पांच बजे होगी।

गोवा की 40 विधानसभा सीटें हैं। जिसमे से भाजपा के पास 33, कांग्रेस के तीन, आम आदमी पार्टी (आप) के दो और गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) तथा रेवोल्यूशनरी गोअन्स पार्टी (आरजीपी) की एक-एक सीटें हैं।

उधर, ‘आप’ की गोवा इकाई के अध्यक्ष अमित पालेकर ने मंगलवार को पणजी में कहा कि उनकी पार्टी राज्यसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी, क्योंकि उसके पास जरूरी संख्या बल नहीं है और वह चुनाव प्रक्रिया में भी हिस्सा नहीं लेगी। पालेकर ने कहा, हम विधानसभा का कीमती समय बर्बाद नहीं करना चाहते। हम इसके पक्षधर नहीं हैं। हम राज्यसभा चुनाव तब लड़ेंगे, जब हमारे पास जरूरी संख्या बल होगा।”कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देने की संभावनाओं से जुड़े सवाल पर पालेकर ने कहा कि पार्टी ने अभी तक अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।

वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी प्रदेश की 7 राज्यसभा सीटों के लिए सोमवार अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए। टीएमसी ने राज्यसभा चुनाव के लिए डेरेक ओ'ब्रायन, डोला सेन, सुखेंदु शेखर रे, समीरुल इस्लाम, प्रकाश चिक बड़ाईक और साकेत गोखले के नामों पर मुहर लगाते हुए उम्मीदवार बनाया है। पश्चिम बंगाल से राज्यसभा की कुल सात सीटों पर चुनाव होना है।

भाषा इनपुट के साथ

टॅग्स :गोवाराज्यसभा चुनावपश्चिम बंगाल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारतक्या नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अभिषेक बनर्जी?, 2026 में बन सकते पश्चिम बंगाल सीएम?

क्राइम अलर्ट3 माह पहले दोस्ती, रात 9 बजे बस स्टॉप पर इंतजार, 3 लोग कार से आए और जबरन बैठाया, मादक पदार्थ देकर छेड़छाड़, अल्ताफ आलम अरेस्ट और 2 की तलाश जारी

भारत अधिक खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें