Rajya Sabha Elections: गुजरात-राजस्थान सीमा के निकट सिरोही रिसॉर्ट में रखे गए कांग्रेस के लगभग 24 विधायक, तीन इस्तीफों के बाद पार्टी ने लिया फैसला

By भाषा | Published: June 8, 2020 05:52 AM2020-06-08T05:52:40+5:302020-06-08T05:53:07+5:30

गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने गुजरात की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘ कोरोना वायरस संकट के चलते जहां सरकार को लोगों के जीवन को बचाने का काम करना चाहिए, वहीं सरकार अपनी मशीनरी का उपयोग करके जनप्रतिनिधियों को धमकाने और खरीद-फरोख्त का काम कर रही है।

Rajya Sabha elections: 24 Congress MLAs kept at Sirohi Resort near Gujarat-Rajasthan border, party decided after three resignations | Rajya Sabha Elections: गुजरात-राजस्थान सीमा के निकट सिरोही रिसॉर्ट में रखे गए कांग्रेस के लगभग 24 विधायक, तीन इस्तीफों के बाद पार्टी ने लिया फैसला

गुजरात से अभी तक करीब 24 विधायकों को लाया जा चुका है।

Highlightsकांग्रेस ने गुजरात के अपने करीब 24 विधायकों को यहां निकट के सिरोही में रिसॉर्ट में भेज दियाचार राज्यसभा सीटों के लिए 19 जून को होने वाले चुनाव से पहले भाजपा विधायकों की खरीद-फरोख्त में लगी है। : कांग्रेस

जोधपुर: कांग्रेस ने रविवार को गुजरात के अपने करीब 24 विधायकों को यहां निकट के सिरोही में रिसॉर्ट में भेज दिया और आरोप लगाया कि चार राज्यसभा सीटों के लिए 19 जून को होने वाले चुनाव से पहले भाजपा विधायकों की खरीद-फरोख्त में लगी है।

गुजरातकांग्रेस के तीन विधायकों के भाजपा में जाने के दो दिन बाद यह कदम उठाया गया है। कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि पार्टी विधायकों को अम्बाजी के निकट गुजरात-राजस्थान सीमा पर सिरोही में वाइल्ड विंड्स रिसॉर्ट में रखा गया है ताकि राज्यसभा की सीटों के लिए होने वाले चुनाव से पहले तैयारी की जा सके।

गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने गुजरात की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘ कोरोना वायरस संकट के चलते जहां सरकार को लोगों के जीवन को बचाने का काम करना चाहिए, वहीं सरकार अपनी मशीनरी का उपयोग करके जनप्रतिनिधियों को धमकाने और खरीद-फरोख्त का काम कर रही है। हमारे विधायक आगामी रणनीति पर विचार करने लिए यहां ठहरे हुए है।’’

उन्होंने यह नहीं बताया कि विधायक कितने दिन सिरोही के रिसॉर्ट में रुकेंगे। गुजरात के विधायक शनिवार रात को रिसॉर्ट में पहुंचने लगे थे और उनका रविवार देर रात यहां पहुंचना जारी रहा। सूत्रों ने बताया कि गुजरात से अभी तक करीब 24 विधायकों को लाया जा चुका है। हालांकि भाजपा की सिरोही इकाई ने रिसॉर्ट के मालिक के खिलाफ लॉकडाउन के नियमों के कथित उल्लंघन के मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। 

Web Title: Rajya Sabha elections: 24 Congress MLAs kept at Sirohi Resort near Gujarat-Rajasthan border, party decided after three resignations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे