Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा सीट पर 'वैध दावा' था, भाकपा-माले नाराज, दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा-हर बार नहीं देंगे कुर्बानी

By एस पी सिन्हा | Published: February 15, 2024 10:28 AM2024-02-15T10:28:53+5:302024-02-15T10:32:05+5:30

Rajya Sabha Election 2024: भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने बुधवार को जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी का बिहार में राज्यसभा सीट पर 'वैध दावा' था, जिसे उन्होंने महागठबंधन के हित में छोड़ दिया।

Rajya Sabha Election 2024 Dipankar Bhattacharya said will not sacrifice every time Had 'legitimate claim' on Rajya Sabha seat CPI-ML angry | Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा सीट पर 'वैध दावा' था, भाकपा-माले नाराज, दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा-हर बार नहीं देंगे कुर्बानी

file photo

Highlights भाकपा माले अब अधिक हिस्सेदारी की मांग करेगी।प्रदेश में पांच लोकसभा सीटों की मांग की थी।बिहार विधानसभा में भाकपा माले के 12 विधायक हैं। 

Rajya Sabha Election 2024: बिहार में राज्यसभा की 6 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में दोनों पक्ष यानी एनडीए और महागठबंधन को तीन-तीन सीट मिलती हुई दिख रही है। महागठबंधन की ओर से राजद ने दो उम्मीदवार उतारे हैं तो तीसरी सीट कांग्रेस के अखिलेश प्रसाद सिंह के पास गई है। लेकिन इस बंटवारे से भाकपा-माले नाराज है। भाकपा-माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचर्य ने कहा कि हमने इस कुर्बानी दे दी है, लेकिन हर बार नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि राज्यसभा की एक सीट पर भाकपा-माले का दावा बन रहा था। वाम दलों के पास 16 विधायक हैं। वाम दलों की भी दावेदारी राज्यसभा और विधान परिषद की सीटों पर बनती है। दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवार को समर्थन देने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे का फोन उनके पास आया था। तेजस्वी यादव से भी बात हुई।

इसके बाद हमने महागठबंधन के लिए कुर्बानी दी है। लेकिन ये सिर्फ इस बार के लिए है। बार-बार हम कुर्बानी नहीं देंगे। हमारे लोगों को भी राज्यसभा और विधान परिषद में जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि हमने राज्यसभा में कांग्रेस को समर्थन दिया है। इस बात को लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग के दौरान ध्यान में रखा जाना चाहिये।

जब नीतीश कुमार महागठबंधन में थे तो सीट बंटवारे के लिए दबाव था, तब माले ने 5 सीटो पर दावेदारी की थी। लेकिन नीतीश कुमार गठबंधन में नहीं हैं, लिहाजा परिस्थितियां बदल गयी है। दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि अब बदली हुई परिस्थिति के मुताबिक माले को लोकसभा की सीट चाहिये। ये बात महागठबंधन के नेताओं को बता दिया गया है।

बता दें कि राज्यसभा चुनाव में विधायकों की संख्या के आधार पर जीत हार होती है। महागठबंधन में विधायकों की संख्या के अनुसार राजद के पास 79 विधायक हैं। हालांकि इसमें से तीन विधायक बागी हो चुके हैं। दूसरे नंबर पर कांग्रेस है, जिसके पास 19 विधायक हैं। वहीं भाकपा- माले के 12 तो भाकपा और माकपा के पास 2-2 विधायक हैं।

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष, अखिलेश प्रसाद सिंह ने मंगलवार को प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के लिए पर्चा दाखिल किया । राज्यसभा की बिहार से छह सीटों के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी निर्धारित है, सत्तारूढ़ राजग तीन सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं, जिसमें जद (यू) और भाजपा शामिल हैं। 

Web Title: Rajya Sabha Election 2024 Dipankar Bhattacharya said will not sacrifice every time Had 'legitimate claim' on Rajya Sabha seat CPI-ML angry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे