कारगिल युद्ध भारत पर थोपा गया था, पाकिस्तान ने हमारी पीठ में छुरा घोंपा था: कारगिल विजय दिवस पर बोले राजनाथ सिंह

By मनाली रस्तोगी | Published: July 26, 2023 10:45 AM2023-07-26T10:45:44+5:302023-07-26T10:45:54+5:30

कारगिल विजय दिवस के मौके पर बुधवार को लद्दाख के द्रास पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत की पीठ में छुरा घोंपा और देश पर कारगिल युद्ध थोप दिया गया।

Rajnath Singh Says Kargil War Was Imposed On India We Were Backstabbed By Pakistan | कारगिल युद्ध भारत पर थोपा गया था, पाकिस्तान ने हमारी पीठ में छुरा घोंपा था: कारगिल विजय दिवस पर बोले राजनाथ सिंह

(फाइल फोटो)

लद्दाख: कारगिल विजय दिवस के मौके पर बुधवार को लद्दाख के द्रास पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत की पीठ में छुरा घोंपा और देश पर कारगिल युद्ध थोप दिया गया। राजनाथ सिंह ने कहा, "कारगिल युद्ध भारत पर थोपा गया था, पाकिस्तान ने हमारी पीठ में छुरा घोंपा था।" उन्होंने कारगिल युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और 1999 के कारगिल युद्ध में अपनी जान गंवाने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

कारगिल दिवस के मौके पर बोलते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, "मैं उन वीर सपूतों को सलाम करता हूं, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया। मैं उन वीर सपूतों को सलाम करता हूं जिन्होंने देश को सबसे पहले रखा और इसके लिए अपने जीवन का बलिदान देने में संकोच नहीं किया।" 

इससे पहले कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि सरकार पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा, "भारतीय सेना ने हमेशा अपने पराक्रम से देश का नाम रोशन किया है। हमें अपने सैनिकों की बहादुरी पर गर्व है।" 

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी देश के लिए बलिदान देने की परंपरा रही है। उन्होंने कहा, ''कारगिल युद्ध में बड़ी संख्या में उत्तराखंड के सपूतों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।'' मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य सरकार सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

Web Title: Rajnath Singh Says Kargil War Was Imposed On India We Were Backstabbed By Pakistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे