राजनाथ सिंह, जावडेकर ने राष्ट्रपति के चुनिंदा भाषणों पर आधारित दो किताबों का विमोचन किया

By भाषा | Updated: November 19, 2020 21:12 IST2020-11-19T21:12:38+5:302020-11-19T21:12:38+5:30

Rajnath Singh, Javadekar released two books based on select speeches of the President. | राजनाथ सिंह, जावडेकर ने राष्ट्रपति के चुनिंदा भाषणों पर आधारित दो किताबों का विमोचन किया

राजनाथ सिंह, जावडेकर ने राष्ट्रपति के चुनिंदा भाषणों पर आधारित दो किताबों का विमोचन किया

नयी दिल्ली, 19 नवंबर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और प्रकाश जावडेकर ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के चुनिंदा भाषणों पर आधारित दो किताबों का विमोचन किया । किताब में कोविड-19 से निपटने में देश के प्रयासों का भी जिक्र किया गया है ।

‘रिपब्लिकन एथिक वॉल्यूम तीन’ और ‘लोकतंत्र के स्वर’ किताबों का विमोचन करते हुए रक्षा मंत्री सिंह ने कहा कि राष्ट्रपति का संबोधन नए भारत के दृष्टिकोण को प्रस्तुत करता है ।

उन्होंने कहा, ‘‘उनके शब्दों पर आधारित किताब का विमोचन करना मेरे लिए सम्मान की बात है। हमारे राष्ट्रपति विशाल हृदय वाले हैं जिनके कथन और कार्यों में समानता है। वह जो कहते हैं वो करते हैं, जिससे उनकी काफी विश्वसनीयता है।’’

सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि किताब संदर्भ के लिए और हर किसी के लिए उपयोगी होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ने विभिन्न विषयों पर कई प्रेरक भाषण दिए हैं। इस किताब में उनके सभी भाषण इस देश के आत्मविश्वास को दिखाते हैं। इस किताब में कोविड-19 से निपटने में देश के प्रयासों पर उनका संबोधन भी है जहां भारत ने दूसरे देशों की तुलना में अच्छा काम किया और बहादुरी से अपनी सीमाओं की भी रक्षा की। यह सभी के लिए एक संदर्भ पुस्तिका है।’’

सूचना और प्रसारण मंत्रालय के एक बयान में कहा गया कि कार्यक्रम में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, थल सेना प्रमुख एम एम नरवणे और उप वायु सेना प्रमुख एयर मार्शल एच एस अरोड़ा भी मौजूद थे।

‘रिपब्लिकन एथिक वॉल्यूम-तीन’ कोविंद के राष्ट्रपति कार्यकाल के तीसरे वर्ष के चुनिंदा भाषणों का संग्रह है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajnath Singh, Javadekar released two books based on select speeches of the President.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे