Rajkot: दोनों पक्षों से 15000-15000 रुपये लिए, सात फेरों के लिए पहुंचे 50 युवक और युवती?, फोन बंद कर फरार सामूहिक विवाह समारोह के आयोजक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 22, 2025 17:19 IST2025-02-22T17:19:20+5:302025-02-22T17:19:59+5:30

Rajkot: सहायक पुलिस आयुक्त राधिका भारई ने बताया कि जब नवदंपति के तौर पर अपना जीवन शुरू करने के सपना संजोए 28 जोड़े व उनके परिजन विवाह स्थल पर पहुंचे तो वहां कोई व्यवस्था न पाकर हैरान रह गए।

Rajkot love broken Took Rs 15000-15000 from both 50 young men women arrived seven rounds Organizers mass marriage ceremony absconded switching phones | Rajkot: दोनों पक्षों से 15000-15000 रुपये लिए, सात फेरों के लिए पहुंचे 50 युवक और युवती?, फोन बंद कर फरार सामूहिक विवाह समारोह के आयोजक

सांकेतिक फोटो

Highlightsजानकारी की तो आयोजक भी गायब मिले और उनका फोन भी नहीं लग रहा था। परिवारों ने हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। समारोह को पूरा करने की जिम्मेदारी ली और आयोजन स्थल से चले गए वर पक्ष को वहां बुलाया।

Rajkot: राजकोट में सामूहिक विवाह समारोह में सात फेरों के लिए पहुंचे 50 युवक और युवतियों को तब झटका लगा जब उन्होंने पाया कि वहां ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। कार्यक्रम के आयोजकों के फरार होने की जानकारी के बाद युवाओं का 'आक्रोश' भी फूट पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि शादी के आकांक्षी युवाओं की 'पीड़ा' को देखते हुए पुलिस ने पहल की और शनिवार को कम से कम छह जोड़ों की मौके पर ही शादी कराने की व्यवस्था कराई। सहायक पुलिस आयुक्त राधिका भारई ने बताया कि जब नवदंपति के तौर पर अपना जीवन शुरू करने के सपना संजोए 28 जोड़े व उनके परिजन विवाह स्थल पर पहुंचे तो वहां कोई व्यवस्था न पाकर हैरान रह गए। उन्होंने जानकारी की तो आयोजक भी गायब मिले और उनका फोन भी नहीं लग रहा था।

राजकोट और अन्य जिलों के विभिन्न हिस्सों से आए परिवारों ने हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। पुलिस ने विवाह समारोह को पूरा करने की जिम्मेदारी ली और आयोजन स्थल से चले गए वर पक्ष को वहां बुलाया। सहायक पुलिस आयुक्त ने कहा, ‘‘पुलिस द्वारा की गई व्यवस्था के बाद छह जोड़े विवाह बंधन में बंध गए।’’

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कई जोड़े पहले ही पास के मंदिरों और अन्य जगहों पर शादी करने के लिए कार्यक्रम स्थल से जा चुके थे, लेकिन मौके पर मौजूद छह जोड़ों के लिए व्यवस्था की गई थी। भारई ने कहा कि आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

क्योंकि शादी के इच्छुक लोगों के परिवार के सदस्यों ने दावा किया है कि आयोजकों ने समारोह की व्यवस्था के लिए प्रत्येक परिवार से 15,000 रुपये लिए थे। परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि आयोजकों ने नव-विवाहित जोड़ों के लिए उपहारों के साथ-साथ हर चीज की व्यवस्था करने का वादा किया था। अपने रिश्तेदार की बेटी की शादी में शामिल हुईं शिल्पाबेन बागथारिया ने कहा कि आयोजकों ने दोनों पक्षों से 15-15 हजार रुपये लिए थे और भेंट में कुछ सामान देने का भी वादा किया था।

Web Title: Rajkot love broken Took Rs 15000-15000 from both 50 young men women arrived seven rounds Organizers mass marriage ceremony absconded switching phones

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे