लाइव न्यूज़ :

Rajiv Gandhi Birthday Special: देश का वो प्रधानमंत्री जो अपनी कार खुद चलाता था, राजीव गांधी के जीवन के अनसुने किस्से!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 20, 2021 10:12 IST

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बहुत कम लोग जानते हैं कि राजीव गांधी को फोटोग्राफी का भी शौक था. फोटोग्राफी के बारे में राजीव की समझ काफी गहरी थी. कई मौकों पर ऐसी भी तस्वीरें सामने आई कि प्रधानमंत्री होने के बावजूद भी राजीव कई बार अपनी गाड़ी खुद ही चलाया करते थे. राजीव वे एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो खुद गाड़ी चलाते थे.

Open in App

आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती है. राजीव देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री रहे. 40 वर्ष की उम्र में देश की बागडोर संभालने वाले राजीव गांधी की राजनीति कभी रुचि नहीं रही. लेकिन राजनीतिक अनुभवों की कमी होने के बावजूद राजीव ने अपने काम के बूते जबरदस्त लोकप्रियता हासिस की. 20 अगस्त 1944 को जन्मे राजीव कॉलेज के दिनों में अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सके और भाई की मौत के बाद उन्हें अपने पसंदीदा पायलट की नौकरी छोड़ना प़ड़ी और ना चाहते हुए भी उन्हें राजनीति में कदम रखना पड़ा. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजीव स्कूली दिनों में शर्मीले और अंतर्मुखी हुआ करते थे. उनकी शुरूआती पढ़ाई दिल्ली देहरादून में हुई. इंजीनियरिंग पढ़ाई के लिए वे लंदन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी चले गए. वे तीन साल तक कैम्ब्रिज में पढ़े लेकिन उनकी पढ़ाई पूरी नहीं हो सकी. वर्ष 1966 में उन्होंने इंपीरियाल कॉलेज लंदन में मैकेनिकल इंजिनियरिंग का कोर्स शुरू किया लेकिन वे यहां भी डिग्री हासिल नहीं कर सके और भारत लौट आए.  इसके बाद राजीव ने खुद बताया कि उन्हें परीक्षा के लिए रटना बिलकुल अच्छा नहीं लगता था.

वहीं 1966 में इंदिरा गांधी जब प्रधानमंत्री बनीं तो राजीव अपनी मां के पास लौट आए लेकिन उन्होंने कभी भी राजनीति में दिलचस्पी नहीं दिखाई,. वर्ष 1968 में राजीव गांधी ने सोनिया गांधी से शादी की. इसके दो साल बाद राहुल गांधी और उसके दो साल बाद प्रियंका गांधी का जन्म हुआ. 

वहीं वर्ष 1980 में राजीव गांधी के भाई संजय गांधी की विमान दुर्घटना में मौत हो गई. भाई संजय की मौत के बाद राजीव के जीवन में एक जबरदस्त मोड़ आया और उन्होंने न चाहते हुए भी अनमने दिल से राजनीति में कदम रखा. 

जब राजनीति में आए तो कई लोगों ने उन्हें अनुभवहीन और नौसीखिया बताया. राजीव को बचपन से ही पायलट बनने का शौक था लेकिन राजनीति में आने के बाद उन्हें अपना शौक और नौकरी दोनों छोड़ना पड़ी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बहुत कम लोग जानते हैं कि राजीव गांधी को फोटोग्राफी का भी शौक था. फोटोग्राफी के बारे में राजीव की समझ काफी गहरी थी. कई मौकों पर ऐसी भी तस्वीरें सामने आई कि प्रधानमंत्री होने के बावजूद भी राजीव कई बार अपनी गाड़ी खुद ही चलाया करते थे. राजीव वे एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो खुद गाड़ी चलाते थे.

इतना ही नहीं बतौर प्रधानमंत्री राजीव ने देश के हित में कई साहसिक कदम उठाए. भारत ने आजतक जितनी भी प्रमुख सफलताओं को देखा है उनका श्रेय राजीव गांधी को ही जाता है. राजीव ने  अर्थव्यवस्था के उदारीकरण के बीज बोए साथ ही जमीनी स्तर पर नेताओं को सशक्त बनाने के लिए पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत किया.

राजीव ने एक सच्चे दूरदर्शी के रूप में भारत में आईटी यानी सूचना तकनीक और दूरसंचार क्रांति का नेतृत्व किया. राजीव गांधी ने देश भर में उच्च शिक्षा कार्यक्रमों का विस्तार करने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति का भी बीड़ा उठाया. 

वे राजीव ही थे जिन्होंने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की शक्ति का उपयोग करने के लिए उन्होंने मतदान की आयु 21 से घटाकर 18 वर्ष कर दी. राजीव गांधी के शासनकाल में भारत ने तेजी से तकनीकी प्रगति, सामाजिक-आर्थिक सुधार, संसाधन-आधारित कृषि विकास को भारत को एक उभरती हुई शक्ति बनाते हुए देखा.

टॅग्स :राजीव गाँधीकांग्रेसराहुल गांधीप्रियंका गांधीसोनिया गाँधीइंदिरा गाँधी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट