राजीव गांधी पुण्यतिथि: पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, राहुल गांधी ने कहा- एक सच्चे देशभक्त, उदार और परोपकारी पिता का पुत्र होने पर मुझे गर्व 

By रामदीप मिश्रा | Published: May 21, 2020 10:11 AM2020-05-21T10:11:09+5:302020-05-21T10:18:25+5:30

Rajiv Gandhi 29th Death Anniversary: 21 मई 1991 को राजीव गांधी की आत्मघाती हमले में जान चली गई थी। इस दिन की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। श्रीलंका में शांति सेना भेजने से नाराज तमिल विद्रोहियों ने तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदूर में राजीव पर आत्मघाती हमला किया था।

Rajiv Gandhi 29th Death Anniversary: Pm narendra modi rahul gandhi congress tributes | राजीव गांधी पुण्यतिथि: पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, राहुल गांधी ने कहा- एक सच्चे देशभक्त, उदार और परोपकारी पिता का पुत्र होने पर मुझे गर्व 

राजीव गांधी को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि। (फाइल फोटो)

Highlightsपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज पुण्यतिथि है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के पूर्व व अध्यक्ष व पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और कांग्रेस ने उन्हें ट्वीट कर श्रद्धाजलि दी है। 

नई दिल्लीः पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज पुण्यतिथि (Rajiv Gandhi 29th Death Anniversary) है। इस दौरान उन्हें पूरा देश श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के पूर्व व अध्यक्ष व पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और कांग्रेस ने उन्हें ट्वीट कर श्रद्धाजलि दी है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'पूर्व पीएम श्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि।'


वहीं, राहुल गांधी ने लिखा, 'एक सच्चे देशभक्त, उदार और परोपकारी पिता के पुत्र होने पर मुझे गर्व है। प्रधानमंत्री के रूप में राजीव जी ने देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर किया। अपनी दूरंदेशी से देश के सशक्तीकरण के लिए उन्होंने जरूरी कदम उठाए। आज उनकी पुण्यतिथि पर मैं स्नेह और कृतज्ञता से उन्हें सादर नमन करता हूँ।'

कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, 'आत्मनिर्भरता भारत की सदियों पुरानी पहचान है। शून्य की खोज से आजादी की जंग तक भारत ने दुनिया को आत्मनिर्भरता सिखलायी है। ये हमारे लिए नई चीज नहीं है। बस हमें इसे बरकरार रखना है।'

आपको बता दें, 21 मई 1991 को राजीव गांधी की आत्मघाती हमले में जान चली गई थी। इस दिन की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। श्रीलंका में शांति सेना भेजने से नाराज तमिल विद्रोहियों ने तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदूर में राजीव पर आत्मघाती हमला किया था। लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे राजीव गांधी के पास एक महिला फूलों का हार लेकर पहुंची थी और उनके बहुत करीब जाकर अपने शरीर को बम से उड़ा दिया था। धमाका इतना जबरदस्त था कि उसकी चपेट में आने वाले ज्यादातर लोगों के मौके पर ही परखच्चे उड़ गए थे। 

Web Title: Rajiv Gandhi 29th Death Anniversary: Pm narendra modi rahul gandhi congress tributes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे