रजनीकांत के राजनीति में प्रवेश से कोई असर नहीं पड़ेगा :राजू
By भाषा | Updated: December 12, 2020 18:09 IST2020-12-12T18:09:16+5:302020-12-12T18:09:16+5:30

रजनीकांत के राजनीति में प्रवेश से कोई असर नहीं पड़ेगा :राजू
मदुरै, 12 दिसंबर तमिलनाडु के सहकारिता मंत्री सेल्लुर के राजू ने शनिवार को कहा कि अभिनेता रजनीकांत के प्रस्तावित राजनीतिक दल का राज्य की सियासत पर कोई असर नहीं पड़ेगा और सभी अन्नाद्रमुक संस्थापक एम जी रामचंद्रन या दिवंगत जे जयललिता की तरह कामयाब नहीं हो सकते।
राजू ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी की लहर पूरे तमिलनाडु में चल रही है और लोग जानते हैं कि केंद्र में और राज्य में किसे शासन करना चाहिए।
जनवरी 2021 में राजनीतिक दल बनाने और राज्य विधानसभा चुनाव लड़ने के रजनीकांत के फैसले का जिक्र करते हुए अन्नाद्रमुक नेता ने कहा, ‘‘कल तक जो अभिनेता अपने घर में बंद थे वे आज सार्वजनिक मंच पर आ गये हैं।’’
उन्होंने दावा किया, ‘‘रजनीकांत के आने से तमिलनाडु की राजनीति में कुछ नया नहीं होगा।’’
राजू ने कहा कि मतदाता राजनीति में नये आने वाले लोगों को सबक सिखाएंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी एमजीआर या जयललिता की तरह राजनीति में आकर सफल नहीं हो सकता।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।