राजस्थान : विवाहेत्तर संबंधों के कारण युवक की गोली मारकर हत्या
By भाषा | Updated: August 14, 2021 21:54 IST2021-08-14T21:54:40+5:302021-08-14T21:54:40+5:30

राजस्थान : विवाहेत्तर संबंधों के कारण युवक की गोली मारकर हत्या
जयपुर, 14 अगस्त राजस्थान के कोटपूतली कस्बे में कथित विवाहेत्तर संबंधों के चलते एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार देर रात भोलाराम गुर्जर अपने घर में सो रहा था उसी दौरान उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिवार वालों ने गुर्जर पर हमला करने वाले नवीन जाट को पहचान लिया।
पुलिस ने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर घर वाले घायल गुर्जर को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस का कहना है कि आरोपी नवीन जाट के गुर्जर की पत्नी से विवाहेत्तर संबंध थे और वह उससे शादी करना चाहता था।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।