राजस्थान: पशु चिकित्सा के इंटर्न छात्रों को वजीफे पर मिलेगा महंगाई भत्ता, एक अप्रैल, 2022 से लागू, जानें 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 12, 2022 16:47 IST2022-07-12T16:46:17+5:302022-07-12T16:47:07+5:30

राजस्थान सरकार द्वारा एलोपैथी तथा आयुर्वेद विभाग के इंटर्न विद्यार्थियों को वजीफे पर राज्य कर्मचारियों की भांति ही महंगाई भत्ता दिया जाता है, जबकि वेटरनरी के इंटर्न विद्यार्थियों के लिए ऐसा कोई प्रावधान नहीं था।

Rajasthan Veterinary intern students get dearness allowance stipend applicable from April 1-2022 Increased 3500 to Rs 14000 | राजस्थान: पशु चिकित्सा के इंटर्न छात्रों को वजीफे पर मिलेगा महंगाई भत्ता, एक अप्रैल, 2022 से लागू, जानें 

पशु चिकित्सा (वेटरनरी) के इंटर्न छात्रों को देय वजीफे (स्टाईपेंड) पर आयुर्वेद एवं मेडिकल इंटर्न छात्रों के समान महंगाई भत्ता दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

Highlightsस्टाईपेंड 3500 रुपये से बढ़ाकर 14000 रुपये करने के आदेश पूर्व में जारी किये जा चुके हैं।  इंटर्न विद्यार्थियों को भी स्टाइपेंड के साथ महंगाई भत्ता एक अप्रैल, 2022 से मिलेगा। वेटरनरी के इंटर्न विद्यार्थियों के लिए ऐसा कोई प्रावधान नहीं था।

जयपुरः राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पशु चिकित्सा (वेटरनरी) के इंटर्न छात्रों को देय वजीफे (स्टाईपेंड) पर आयुर्वेद एवं मेडिकल इंटर्न छात्रों के समान महंगाई भत्ता दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब इन इंटर्न विद्यार्थियों को वजीफे के साथ-साथ महंगाई भत्ता भी दिया जाएगा।

एक बयान के अनुसार राज्य सरकार द्वारा एलोपैथी तथा आयुर्वेद विभाग के इंटर्न विद्यार्थियों को वजीफे पर राज्य कर्मचारियों की भांति ही महंगाई भत्ता दिया जाता है, जबकि वेटरनरी के इंटर्न विद्यार्थियों के लिए ऐसा कोई प्रावधान नहीं था।

मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलने के बाद अब वेटरनरी के इंटर्न विद्यार्थियों को भी स्टाइपेंड के साथ महंगाई भत्ता एक अप्रैल, 2022 से मिलेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा 2022-23 के बजट में की गई घोषणा के अनुरूप वेटनरी इंटर्न छात्रों को देय स्टाईपेंड 3500 रुपये से बढ़ाकर 14000 रुपये करने के आदेश पूर्व में जारी किये जा चुके हैं। 

Web Title: Rajasthan Veterinary intern students get dearness allowance stipend applicable from April 1-2022 Increased 3500 to Rs 14000

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे