राजस्थान चुनावः पोलिंग बूथ पर BJP और कांग्रेस के समर्थकों ने जमकर मचाया उत्पात, बाइक को किया आग के हवाले

By रामदीप मिश्रा | Published: December 7, 2018 03:28 PM2018-12-07T15:28:32+5:302018-12-07T15:34:02+5:30

मिली जानकारी के अनुसार, फतेहपुर के सुभाष स्कूल के पोलिंग बूथ पर दो पक्षों के समर्थकों ने उपद्रव मचाया है और जमकर पत्थरबाजी की है। इस दौरान गुस्साए उपद्रवियों ने बाइक को आग के हवाले कर दिया।

Rajasthan: Vehicles were set ablaze and vandalised in a clash which broke out 2 groups at Fatehpur polling booth | राजस्थान चुनावः पोलिंग बूथ पर BJP और कांग्रेस के समर्थकों ने जमकर मचाया उत्पात, बाइक को किया आग के हवाले

राजस्थान चुनावः पोलिंग बूथ पर BJP और कांग्रेस के समर्थकों ने जमकर मचाया उत्पात, बाइक को किया आग के हवाले

राजस्थानविधानसभा चुनाव 2018 के लिए आज मतदान कराया जा रहा है। इस बीच सूबे के सीकर जिले के फतेहपुर में आगजनी का मामला सामने आया है, जहां दो समूह आपस में भिड़ गए और फतेहपुर के सुभाष स्कूल के पॉलिंग बूथ जमकर उत्पात मचाया। साथ ही साथ बाइक को आग के हवाले कर दिया और स्कूल में भी तोड़फोड़ की है।

मिली जानकारी के अनुसार, फतेहपुर के सुभाष स्कूल के पोलिंग बूथ पर बीजेपी और कांग्रेस के समर्थक आपस में भिड़ गए और जमकर उपद्रव मचाया। साथ ही साथ जमकर पत्थरबाजी की है। इस दौरान गुस्साए उपद्रवियों ने बाइक को आग के हवाले कर दिया। वहीं, स्कूल के खिड़कियों पर लगे कांच को भी तोड़ दिया है।

इधर, प्रशासन ने मामला बढ़ता देख उपद्रवियों को हल्का बल प्रयोग कर वहां से हटाया। इस बीच करीब 30 मिनट तक वोटिंग प्रभावित हुई है। इसके बाद से दोबारा मतदान शुरू हो गया है और अब शांतिपूर्ण मतदान कराया जा रहा है। 



उल्लेखनीय है कि चूरू जिले के रतनगढ़ में दो प्रत्याशियों के समर्थकों की आपस में भिड़ने का भी मामला सामने था, जिसमें दोनों ओर से मारपीट की गई है। इस मारपीट में कई लोगों को चोटें भी आईं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी ने आरोप बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया। 

बताया गया था कि रतनगढ़ के गांव छोटा खुडेरा में निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक फर्जी मत डालने का विरोध बीजेपी ने किया था, जिसके बाद बीजेपी और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक भिड़ गए और एक-दूसरे में जमकर पत्थरबाजी हुई। इस दौरान तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

आपको बता दें, राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों के लिए सात दिसंबर को मतदान आयोजित हो रहे हैं। राज्य में 4 करोड़ 74 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 2274 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। अलवर जिले की रामगढ़ सीट पर बसपा प्रत्याशी की मृत्यु के कारण चुनाव स्थगित किया जा चुका है। वहां के लिये नये सिरे से तारीखों का ऐलान किया जायेगा। 

बीजेपी ने सभी 200 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं वहीं कांग्रेस ने 195 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की। कांग्रेस ने 4 सीटें राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को दे दिया। बसपा ने 191 सीटों पर उम्मीदार घोषित किये तो आम आदमी पार्टी ने 143 सीटों पर। सीपीआई 16, सीपीएम 28, भारत वाहिनी पार्टी 63 और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के 56 उम्मीदवार मैदान में हैं।

Web Title: Rajasthan: Vehicles were set ablaze and vandalised in a clash which broke out 2 groups at Fatehpur polling booth

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे