राजस्थान : टीकाकरण अभियान ने दो करोड़ को आंकड़ा पार किया

By भाषा | Published: June 16, 2021 02:24 PM2021-06-16T14:24:26+5:302021-06-16T14:24:26+5:30

Rajasthan: Vaccination campaign crosses two crore mark | राजस्थान : टीकाकरण अभियान ने दो करोड़ को आंकड़ा पार किया

राजस्थान : टीकाकरण अभियान ने दो करोड़ को आंकड़ा पार किया

जयपुर, 16 जून राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक दो करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं।

राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बताया कि बुधवार को दोपहर तक राज्य ने दो करोड़ टीकों के आंकड़े को छू लिया। उन्होंने बताया कि राज्य में प्रतिदिन करीब 7 लाख टीके लगाने की क्षमता विकसित कर ली गई है। टीकों की खुराक मिलने के साथ ही लगातार टीके लगाए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया राज्य में टीकों की बर्बादी मात्र 0.8 प्रतिशत है और इसे शून्य करने के निरंतर प्रयास किए जा रहे है। इसके साथ ही उन्होंने टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 2 करोड़ खुराक लगने पर टीकाकरण से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी।

डॉ शर्मा ने बताया कि मंगलवार शाम तक के आंकड़ों के अनुसार, 1 करोड़ 62 लाख 95,718 व्यक्तियों को प्रथम खुराक और 34 लाख 92,989 लोगों को दूसरी खुराक लगाई जा चुकी थी।

राज्य में 18 से 44 साल के आयु वर्ग में 36 लाख 60873 लोगों को पहली और 1813 लोगों को दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: Vaccination campaign crosses two crore mark

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे