राजस्थान : कांग्रेस का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर रविवार से

By भाषा | Updated: December 25, 2021 15:55 IST2021-12-25T15:55:55+5:302021-12-25T15:55:55+5:30

Rajasthan: State level training camp of Congress from Sunday | राजस्थान : कांग्रेस का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर रविवार से

राजस्थान : कांग्रेस का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर रविवार से

जयपुर, 25 दिसंबर राजस्थान कांग्रेस का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर रविवार से शुरू हो रहा है जिसमें पार्टी पदाधिकारियों को कांग्रेस की रीति नीति, सिद्धांत व संस्कृति का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

पार्टी प्रवक्ता ने यहां बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी 26 से 28 दिसंबर तक यहां बाड़ा पदमपुरा में राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर रही है।

शिविर के मद्देनजर पार्टी के राज्य कार्यालय में मंत्रियों द्वारा की जाने वाली जनसुनवाई इस सप्ताह (27 से 29 दिसंबर) नहीं होगी। अगली सुनवाई सोमवार तीन जनवरी, 2022 को होगी। राज्य में जनसुनवाई सप्ताह के पहले तीन दिन, सोमवार, मंगलवार और बुधवार को होती है।

इस बीच कांग्रेस का डिजिटल सदस्यता अभियान नए साल से शुरू होने की संभावना है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने हाल ही में दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ इस बारे में चर्चा की। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत कोई भी व्यक्ति ऐप के जरिए पार्टी की सदस्यता ले सकेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: State level training camp of Congress from Sunday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे