फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा राजस्थान मामला , स्पीकर ने हाईकोर्ट के 24 जुलाई के फैसले को दी चुनौती

By स्वाति सिंह | Updated: July 29, 2020 20:42 IST2020-07-29T20:39:45+5:302020-07-29T20:42:51+5:30

राजस्थान विधानसभा के स्पीकर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर 24 जुलाई के राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। याचिका में हाईकोर्ट के 19 विधायकों की अयोग्यता पर फैसला लेने पर रोक लगाने को चुनौती दी गई है।

Rajasthan Speaker Challenges In Top Court An Order That Helped Team Pilot | फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा राजस्थान मामला , स्पीकर ने हाईकोर्ट के 24 जुलाई के फैसले को दी चुनौती

याचिका में हाईकोर्ट के 19 विधायकों की अयोग्यता पर फैसला लेने पर रोक लगाने को चुनौती दी गई है।

Highlights राजस्थान मामला एक बार फिर मामला सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचा है। राजस्थान विधानसभा के स्पीकर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर 24 जुलाई के राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है।

जयपुर: राजस्थान में चल रहा सियासी ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। राजनीतिक उठापटक के बीच एक बार फिर मामला सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचा है। दरअसल, राजस्थान विधानसभा के स्पीकर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर 24 जुलाई के राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। याचिका में हाईकोर्ट के 19 विधायकों की अयोग्यता पर फैसला लेने पर रोक लगाने को चुनौती दी गई है।

याचिका में कहा गया है कि हाईकोर्ट को सुप्रीम कोर्ट के किहोतो फैसले के मुताबिक अनुशासनहीनता से रोका जाए। याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट को यह सुनिश्चित करना होगा कि हाईकोर्ट किहोतो मामले में शीर्ष अदालत द्वारा तैयार की गई लक्ष्मण रेखा को पार न करे। जिसमें लंबित अयोग्य कार्यवाही में न्यायिक हस्तक्षेप को निर्णायक रूप से रोका गया है।

Web Title: Rajasthan Speaker Challenges In Top Court An Order That Helped Team Pilot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे