राजस्थान: 13 नवंबर रात 10 बजे से अनिश्चित काल के लिए बंद होगा गया है खाटूश्यामजी मंदिर, जानें श्रद्धालु कब से दोबारा कर पाएंगे दर्शन

By भाषा | Published: November 14, 2022 11:55 AM2022-11-14T11:55:18+5:302022-11-14T12:16:00+5:30

बताया जा रहा है कि 8 अगस्त को मंदिर के बाहर मची भगदड़ में तीन महिलाओं की मौत हो गई थी। ऐसे में यह कहा जा रहा है कि इस घटना को लेकर यह फैसला लिया गया है।

Rajasthan sikar district Khatushyamji temple closed indefinitely from November 13 10 pm | राजस्थान: 13 नवंबर रात 10 बजे से अनिश्चित काल के लिए बंद होगा गया है खाटूश्यामजी मंदिर, जानें श्रद्धालु कब से दोबारा कर पाएंगे दर्शन

खाटूश्यामजी मंदिर, फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsराजस्थान का खाटूश्यामजी मंदिर अनिश्चित काल के लिए बंद हो गया है। आम दिनों में हर रोज 20 से 25 हजार श्रद्धालु मंदिर का दर्शन करते है। ऐसे में दर्शन को लेकर श्री श्याम मंदिर समिति के अध्यक्ष ने श्रद्धालुओं से एक अपील भी की है।

जयपुर: राजस्थान के सीकर जिले में स्थित प्रसिद्ध खाटू श्यामजी मंदिर को व्यवस्थाओं में सुधार और भीड़ प्रबंधन के बेहतर उपाय करने के वास्ते फिलहाल आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। मंदिर के पट रविवार रात 10 बजे से अगले आदेश तक दर्शन के लिए बंद कर दिए गए हैं। 

13 नवंबर की रात 10 बजे से अगले आदेश तक मंदिर हुआ बंद

श्री श्याम मंदिर समिति के अध्यक्ष शंभू सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए दर्शन की सुगम व्यवस्था करने के वास्ते मंदिर को 13 नवंबर की रात 10 बजे से अगले आदेश तक दर्शन हेतु पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अगले आदेश के बाद ही दर्शन के लिए मंदिर पहुंचने की अपील की है। 

गौरतलब है कि आठ अगस्त को मंदिर के बाहर मची भगदड़ में तीन महिलाओं की मौत हो गई थी। 

भगदड़ में मौत के बाद आला अधिकारियों की हुई है बैठक

हाल ही में भीड़ प्रबंधन के उपायों को मजबूत करने के लिए खाटू कस्बे में सुविधाओं के सुधार व विस्तार को लेकर सीकर के जिला कलेक्टर अमित यादव, पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप व मंदिर समिति के पदाधिकारियों की बैठक हुई थी। 

मंदिर में ये-ये बदलाव किए जाएंगे

बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार मंदिर को जनता के लिए बंद कर दिया गया है। अब मेला मैदान को शेड से ढकने, मैदान में स्थायी कतार व्यवस्था बनाने और मंदिर में प्रवेश व निकास के बेहतर इंतजाम करने जैसे कार्य किए जाएंगे। आपको बता दें कि खाटू श्यामजी मंदिर की देशभर में बड़ी मान्यता है। 

हजार से लाख श्रद्धालु आते है इस मंदिर में

गौरतलब है कि आम दिनों में लगभग 20 से 25 हजार श्रद्धालु खाटू श्यामजी मंदिर पहुंते हैं, जबकि छुट्टियों और एकादशी जैसे अवसरों पर यह संख्या एक लाख से अधिक हो जाती है। यही नहीं फागुन में खाटू श्यामजी मंदिर में वार्षिक मेला आयोजित किया जाता है, जिसमें लाखों भक्त पहुंचते हैं।

Web Title: Rajasthan sikar district Khatushyamji temple closed indefinitely from November 13 10 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे