राजस्थानः टोंक जिले के मालपुरा में दशहरा जुलूस पर पथराव से बढ़ा तनाव, इलाके में लगा कर्फ्यू, इंटरनेट पर पाबंदी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 9, 2019 09:19 AM2019-10-09T09:19:48+5:302019-10-09T09:19:48+5:30

प्रशासन को डर था कि सुबह होने पर हालात बिगड़ सकते हैं लिहाजा नगरपालिका कर्मचारियों के साथ मिलकर सुबह 4:30 बजे रावण दहन कर दिया और 6:00 बजे से कर्फ्यू लगा दिया है।

Rajasthan: Ravana effigy was set ablaze today in Malpura in Tonk district, Curfew imposed and interned suspend | राजस्थानः टोंक जिले के मालपुरा में दशहरा जुलूस पर पथराव से बढ़ा तनाव, इलाके में लगा कर्फ्यू, इंटरनेट पर पाबंदी

राजस्थानः टोंक जिले के मालपुरा में दशहरा जुलूस पर पथराव से बढ़ा तनाव, इलाके में लगा कर्फ्यू, इंटरनेट पर पाबंदी

Highlightsमालपुरा के विधायक कन्हैयालाल समेत करीब 150 लोग धरने पर बैठ गए।प्रशासन को डर था कि सुबह होने पर हालात बिगड़ सकते हैं

राजस्थान में टोंक जिले के मालपुरा कस्बे में तनाव के बीच प्रशासन ने आनन-फानन में बुधवार की सुबह रावण दहन किया। फिलहाल इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है और इंटरनेट पर भी पाबंदी है। यह तनाव उस वक्त शुरू हुआ जब दशहरा जुलूस पर कुछ उपद्रवी तत्वों ने पथराव कर दिया। पथरवा की वजह से भगदड़ मच गई। 

इसके बाद मालपुरा के विधायक कन्हैयालाल समेत करीब 150 लोग धरने पर बैठ गए। इनकी मांग थी कि जबतक पथराव करने वाले उपद्रवियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती रावण दहन नहीं किया जाएगा।

प्रशासन को डर था कि सुबह होने पर हालात बिगड़ सकते हैं लिहाजा नगरपालिका कर्मचारियों के साथ मिलकर सुबह 4:30 बजे रावण दहन कर दिया और 6:00 बजे से कर्फ्यू लगा दिया है। जयपुर से अतिरिक्त पुलिस बल बुला लिया गया है और आला अधिकारी घटना पर नजर रखे हुए हैं।

यह इलाका बेहद संवेदनशील माना जाता है। पिछेल महीने टोंक जिले में मूर्ति खंडित होने का मामला सामने आया था। इससे भी ग्रामीणों ने आक्रोश जताया था। हालांकि प्रशासन तब स्थिति संभाल ली थी।

Web Title: Rajasthan: Ravana effigy was set ablaze today in Malpura in Tonk district, Curfew imposed and interned suspend

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे