सौर ऊर्जा क्षमता में देश में पहले स्थान पर राजस्थान: गहलोत

By भाषा | Updated: September 22, 2021 15:00 IST2021-09-22T15:00:14+5:302021-09-22T15:00:14+5:30

Rajasthan ranks first in the country in solar energy capacity: Gehlot | सौर ऊर्जा क्षमता में देश में पहले स्थान पर राजस्थान: गहलोत

सौर ऊर्जा क्षमता में देश में पहले स्थान पर राजस्थान: गहलोत

जयपुर, 22 सितंबर राजस्थान राज्य स्थापित सौर ऊर्जा क्षमता में देश में पहले स्थान पर आ गया है। राज्य की कुल स्थापित सौर ऊर्जा क्षमता 7,738 मेगावाट की है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह जानकारी देने के साथ ही इसका श्रेय उनकी सरकार द्वारा लागू की गई ऊर्जा एवं निवेश प्रोत्साहन नीति को दिया है।

गहलोत ने ट्वीट किया, “मुझे बताते हुए खुशी है कि राजस्थान 7,738 मेगावाट सौर ऊर्जा क्षमता स्थापित कर देश में प्रथम स्थान पर आ गया है।’’

उन्होंने कहा, “यह हमारी सरकार द्वारा लागू की गई सौर ऊर्जा नीति 2019 एवं राजस्थान निवेश प्रोत्साहन नीति 2019 का परिणाम है।'

मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि के लिए राज्यवासियों को बधाई दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan ranks first in the country in solar energy capacity: Gehlot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे