Rajasthan Polls 2023: राजस्थान में वोटिंग जारी, दोपहर 3 बजे तक 55.63% मतदान दर्ज, सीकर में हुआ पथराव

By रुस्तम राणा | Published: November 25, 2023 04:06 PM2023-11-25T16:06:45+5:302023-11-25T16:23:55+5:30

चुनाव आयोग ने अपने बयान में बताया कि राजस्थान में 199 विधानसभा क्षेत्रों के लिए दोपहर 3 बजे तक  55.63% मतदान दर्ज हुआ है।

Rajasthan Polls 2023 55.63% voter turnout recorded in Rajasthan till 3pm, as per Election Commission of India | Rajasthan Polls 2023: राजस्थान में वोटिंग जारी, दोपहर 3 बजे तक 55.63% मतदान दर्ज, सीकर में हुआ पथराव

Rajasthan Polls 2023: राजस्थान में वोटिंग जारी, दोपहर 3 बजे तक 55.63% मतदान दर्ज, सीकर में हुआ पथराव

HighlightsEC के अनुसार, राजस्थान में 199 विधानसभा क्षेत्रों के लिए दोपहर 3 बजे तक 55.63% मतदान दर्जफतेहपुर डीएसपी रामप्रसाद ने बताया, कुछ लोगों के बीच आपसी झड़प के बाद पथराव हुआ हैराजस्थान सहित 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव की वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी

जयपुर:राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान जारी है। राज्य में नई सरकार के लिए शनिवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ था, जोर शाम 6 बजे तक चलेगा। चुनाव आयोग ने बताया कि राजस्थान में 199 विधानसभा क्षेत्रों के लिए दोपहर 3 बजे तक  55.63% मतदान दर्ज हुआ है। 

राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस एक और कार्यकाल पर नजर गड़ाए हुए है, जबकि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता पर भरोसा करते हुए अशोक गहलोत सरकार को बदलने की कोशिश कर रही है। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होनी है और इसी दिन यह तय हो जाएगा कि ऊँट आखिर किस करवट बैठेगा।  

इस बीच सीकर में पथराव की खबरें हैं। फतेहपुर डीएसपी रामप्रसाद ने बताया, ''कुछ लोगों के बीच आपसी झड़प के बाद पथराव हुआ है। कुछ लोगों को मुआवजा दिया गया है और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। हम कड़ी कार्रवाई करेंगे।'' एएनआई ने पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि मतदान में कोई बाधा नहीं है... जिन लोगों ने अभी तक वोट नहीं डाला है, उन्हें जाकर वोट करना चाहिए। सभी को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।

Web Title: Rajasthan Polls 2023 55.63% voter turnout recorded in Rajasthan till 3pm, as per Election Commission of India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे