Rajasthan Police: सिपाही की CBT परीक्षा का रिजल्ट जारी, 3578 पदों पर होगी सीधी भर्ती

By आकाश चौरसिया | Updated: September 3, 2024 15:34 IST2024-09-03T15:01:06+5:302024-09-03T15:34:56+5:30

Rajasthan Police Constable Recruitment Exam Result: राजस्थान पुलिस की ओर आधिकारिक तौर पर कम्यूटर बेस्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि इस बार 3578 पदों पर सीधी भर्ती होगी।

Rajasthan Police Constable CBT exam Result released recruitment 3578 posts | Rajasthan Police: सिपाही की CBT परीक्षा का रिजल्ट जारी, 3578 पदों पर होगी सीधी भर्ती

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

HighlightsRajasthan Police Constable: सीबीटी के नतीजे हुए घोषित Rajasthan Police Constable: राजस्थान पुलिस ने दी जानकारी Rajasthan Police Constable: 3578 पदों पर भर्ती

Rajasthan Police Constable Recruitment Exam Result: राजस्थान पुलिस की ओर 2023 में जारी पुलिस सिपाही भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसमें ये भी बताया गया कि 3578 पदों पर भर्ती होनी है। हालांकि, इसे लेकर 13 से लेकर 14 जून 2024 के बीच शारीरिक दक्षता (पीईटी) और फिर बाद में अगस्त महीने में सीबीटी की परीक्षा हुई थी, जिसके आज परिणाम जारी कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि पुलिस ने ऑनलाइन वेबसाइट की लिंक भी दी है, जिसके जरिए आप रिजल्ट चेक कर पाएंगे।   

राजस्थान पुलिस विभाग ने 13 और 14 जून, 2024 को सीबीटी (कंप्यूटर-आधारित टेस्ट) में आयोजित राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, सभी जिलों के परिणाम एक साथ जारी किये गए हैं। जारी किए गए परिणाम राजस्थान पुलिस कांस्टेबल पीईटी/पीएसटी (शारीरिक दक्षता परीक्षण/शारीरिक मानक परीक्षण) से संबंधित हैं, जिसमें सफल उम्मीदवार अब सीबीटी चरण के लिए पात्र हैं। 

राजस्थान पुलिस की शारीरिक दक्षता के लिए जिन उम्मीदवारों ने कांस्टेबल भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिए कुल 3578 पद भरे जाने हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अगस्त 2023 को शुरू हुई थी। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 27 अगस्त 2023 तक का समय मिला था। इसके लिए फिजिकल टेस्ट का रिजल्ट 27 फरवरी 2024 को जारी हुआ था।

ऐसे चेक करें नतीजे 
-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट (police.rajasthan.gov) पर जाकर देख सकते हैं
-फिर होमपेज पर पहुंचने के बाद राजस्थान पुलिस सिपाही रिजल्ट 2024 से संबंधित लिंक पर क्लिक करें
-इसके बाद दिए गए रिजल्ट 2024 पीडीएफ (PDF) में अपना रोल नंबर खोजें
-अगर आप सफल हो गए हैं, तो रिकॉर्ड के लिए रिजल्ट डाउनलोड करें और सेव कर लें

Web Title: Rajasthan Police Constable CBT exam Result released recruitment 3578 posts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे