राजस्‍थानः पीएम मोदी की सुरक्षा का ऐसा प्लान, अमरूद के बाग उतारा जाएगा हेलीकॉप्टर!

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 4, 2018 03:21 AM2018-07-04T03:21:28+5:302018-07-04T03:21:28+5:30

प्रधानमंत्री जयपुर में सात जुलाई को केन्द्र और राज्य की योजनाओं से लाभार्थियों से संवाद करेंगे।

Rajasthan: PM Modi Jaipur Visit Narendra Modi security | राजस्‍थानः पीएम मोदी की सुरक्षा का ऐसा प्लान, अमरूद के बाग उतारा जाएगा हेलीकॉप्टर!

राजस्‍थानः पीएम मोदी की सुरक्षा का ऐसा प्लान, अमरूद के बाग उतारा जाएगा हेलीकॉप्टर!

जयपुर, 4 जुलाई (रिपोर्ट- धीरेन्द्र जैन): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सात जुलाई को जयपुर दौरे के दौरान सुरक्षा की व्यवस्था की जा रही है। मोदी की सुरक्षा के मद्देनजर एयरपोर्ट से अमरूदों के बाग सभा स्थल तक प्रधानमंत्री को हैलीकाप्टर के जरिये लाया जा सकता है। इस संबंध में प्लान बनाया जा रहा है कि जयपुर एयरपोर्ट पर जब प्रधानमंत्री का विमान लेंड करें, तो वहां से ही सेना के हेलीकॉप्टर में प्रधानमंत्री को सवाई मानसिंह स्टेडियम तक लेकर आया जाये।

यहां से सीधे वह अमरूदों के बाद में होने वाली सभा में शामिल हो। हालांकि स्टेडियम में हैलीकॉप्टर को उतारने को लेकर पूर्व में आई हाईकोर्ट की रुलिंग बाधा बन सकती है। यही कारण है कि इस प्लान पर अब तक मुहर नहीं लग पाई है। बताया जा रहा है कि चार जुलाई को प्रधानमंत्री कार्यालय से नरेन्द्र मोदी कार्ड टाइम-टू-टाइम टेबल जारी किया जायेगा। सुरक्षा के मद्देनजर इसमें इस प्लान के अनुसार व्यवस्था की जा सकती है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री जयपुर में सात जुलाई को केन्द्र और राज्य की योजनाओं से लाभार्थियों से संवाद करेंगे। साथ ही राजधानी जयपुर के अमरूदों के बाग में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मोदी के जयपुर दौरे को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। विभाग की ओर से 6 जुलाई को फुल ड्रेस रिहर्सल किया जायेगा।

मेरे प्रति घृणा विपक्षी दलों को बांधे रखने की एक मात्र वजह: पीएम मोदी

सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों के अनुसार प्रोटोकॉल के हिसाब से मोदी के दौरे की तैयारियां पूरी कर जानकारी एसपीजी को दे दी गई है। वहीं जिलों से आ रहे लाभार्थियों के लिये विशेष इंतजाम करने के निर्देष कलेक्टरों को दिये जा चुके हैं। दूसरी ओर मुख्यमंत्री के स्तर पर यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की जा रही है। सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 6 जुलाई को सामान्य प्रशासन विभाग, जयपुर जिला प्रशासन और पुलिस कमिश्नर के अधिकारी मिलकर तैयारियों के लिहाज से फुल ड्रेस रिहर्सल कर सकते हैं जिससे यह पता चल जाए कि कहीं कोई कमी तो नहीं रह गई है।

Web Title: Rajasthan: PM Modi Jaipur Visit Narendra Modi security

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे