राजस्थान: कोटा में बच्चों की मौत पर चिकित्सा शिक्षा सचिव को नोटिस, CMO को तलब किया
By भाषा | Updated: December 31, 2019 05:44 IST2019-12-31T05:44:43+5:302019-12-31T05:44:43+5:30
एनसीपीसीआर के अधिकारियों के मुताबिक आयोग ने राज्य के चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव वैभव गैलरिया को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन कामकाजी दिनों के भीतर मामले में रिपोर्ट मांगी है।

राजस्थान: कोटा में बच्चों की मौत पर चिकित्सा शिक्षा सचिव को नोटिस, CMO को तलब किया
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने कोटा स्थित एक सरकारी अस्पताल में कुछ दिनों के भीतर कई बच्चों की मौत होने के मामले में राज्य के चिकित्सा शिक्षा विभाग को कारण बताओ नोटिस जारी किया है तथा जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को तलब किया है।
खबरों के मुताबिक कोटा के जेकेलोन अस्पताल में कुछ दिन के भीतर 77 नवजात शिशुओं की असमय मृत्यु हुई है तथा 48 घंटे के भीतर 10 बच्चों की जान गई है। कोटा से सांसद एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस पर चिंता जताई है।
एनसीपीसीआर के अधिकारियों के मुताबिक आयोग ने राज्य के चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव वैभव गैलरिया को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन कामकाजी दिनों के भीतर मामले में रिपोर्ट मांगी है।
इसके साथ ही आयोग ने जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) बीएस तंवर को तीन जनवरी को अपने समक्ष तलब किया है। आयोग ने कहा कि वह यह बताएं कि उन्होंने इस मामले में एनसीपीसीआर के समक्ष कार्यवाही रिपोर्ट क्यों नहीं सौंपी।