राजस्थान : नवजात बच्ची लावारिस मिली
By भाषा | Updated: May 29, 2021 16:15 IST2021-05-29T16:15:11+5:302021-05-29T16:15:11+5:30

राजस्थान : नवजात बच्ची लावारिस मिली
जयपुर, 29 मई राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में एक स्वास्थ्य उपकेंद्र के पीछे नवजात बच्ची लावारिस हालत में मिली है।
पुलिस के अनुसार घटना निंबाहेड़ा के धोरिया गांव की है। वहां उपकेंद्र की नर्स ने शनिवार को बच्ची के रोने की आवाज सुनी।
पुलिस ने बताया कि नर्स को बच्ची उपकेंद्र के पीछे झाड़ियों में मिली जिसे वह लेकर स्वास्थ्य केंद्र में आई।
पुलिस के अनुसार बच्ची स्वस्थ है और उसे उपकेंद्र में रखा गया है। बच्ची की मां का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।