लाइव न्यूज़ :

Kolihan Mine Lift Collapsed: राजस्थान में कोलिहान खदान में लिफ्ट गिरने से हादसा, हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के 14 कर्मचारी फंसे; CM भजनलाल शर्मा ने लिया संज्ञान

By अंजली चौहान | Updated: May 15, 2024 09:32 IST

Kolihan Mine Lift Collapsed: राजस्थान के झुंझुनू जिले में कोलिहान खदान में कल देर रात एक लिफ्ट ढह जाने से वरिष्ठ सतर्कता अधिकारियों सहित चौदह लोग फंस गए।

Open in App

Kolihan Mine Lift Collapsed:राजस्थान के झुंझुनू जिले में कोलिहान खदान में देर रात लिफ्ट की रस्सी टूटने के बाद बड़ा हादसा हो गया। हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की तांबे की खदान में लिफ्ट गिरने के कारण करीब 14 मजदूर फंस गए हैं। हादसे की खबर मिलते ही बचाव दल की टीमें मौके पर घटनास्थल पर पहुंची। बताया जा रहा है कि राहत-बचाव दल ने 14 मजदूरों में से 3 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। 

बाकी लोगों को निकालने की कोशिशें जारी हैं। रेस्क्यू साइट से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक बचाव दल फंसे हुए सभी मजदूरों तक पहुंच चुके हैं। गौरतलब है कि यह घटना मंगलवार देर रात नीम का थाना इलाके में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) की तांबे की खदान में हुई। ऐसा माना जाता है कि यह खदान के अंदर 1,800 फीट से अधिक नीचे गिरा है।

लिफ्ट को सहारा देने वाली रस्सी टूटने से यह हादसा हुआ। फंसे अधिकारियों में मुख्य सतर्कता अधिकारी उपेंद्र पांडे, खेतड़ी कॉपर कॉम्प्लेक्स (केसीसी) इकाई प्रमुख जीडी गुप्ता और कोलिहान खदान के उप महाप्रबंधक एके शर्मा शामिल हैं।

विजिलेंस टीम के साथ फोटोग्राफर बनकर खदान में घुसे पत्रकार विकास पारीक भी 14 लोगों के बीच फंस गए हैं। खदान में फंसे अन्य लोगों में विनोद सिंह शेखावत, एके बैरा, अर्णव भंडारी, यशोराज मीना, वनेंद्र भंडारी, निरंजन साहू, करण सिंह गहलोत, प्रीतम सिंह, हरसी राम और भागीरथ शामिल हैं। लिफ्ट गिरने की घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची और डॉक्टरों को किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया।

घटना की सूचना मिलते ही बीजेपी विधायक धर्मपाल गुर्जर मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। धर्मपाल ने कहा, "मंगलवार रात करीब 8 बजे शाफ्ट ढह गया और कुछ देर बाद ही एंबुलेंस और बचाव दल मौके पर पहुंच गए और आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया। मैं चुनाव प्रचार के लिए हरियाणा गया था लेकिन जब मुझे यह जानकारी मिली तो मैं तुरंत यहां आ गया। मैंने सभी को बुलाया और पूरी स्थिति का जायजा लिया। मैंने यहां एसडीएम को बुलाया है।"

बीजेपी विधायक ने आगे कहा, ''रेस्क्यू टीम लगी हुई है और 6-7 एंबुलेंस यहां खड़ी हैं...पूरा प्रशासन अलर्ट पर है। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, निश्चित रूप से सभी लोग सुरक्षित बाहर आ जाएंगे।”

बचाव कार्य जारी रहने के बीच, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक्स पर पोस्ट किया। सीएम ने मामले का संज्ञान लेते हुए लिखा, "झुंझुनू के खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में लिफ्ट की रस्सी टूटने से हुए हादसे की जानकारी मिली। संबंधित अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए गए हैं, घटनास्थल पर पहुंचें और राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाएं तथा प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद और स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराएं।"

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सतर्कता टीम निरीक्षण के लिए खदान के अंदर गई थी। पुलिस ने कहा कि जब वे ऊपर आने वाले थे, लिफ्ट या 'पिंजरे' की एक रस्सी टूट गई, जिसके कारण लगभग 14 लोग फंस गए।

लिफ्ट को मैन्युअल रूप से घुमाने और फंसे हुए कर्मियों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

टॅग्स :राजस्थानझुंझुनूHindustan Petroleum Corporation Limitedभजनलाल शर्माBJPMines Ministry
Open in App

संबंधित खबरें

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारत अधिक खबरें

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू