Rajasthan Ki Taja Khabar: 83 नये कोरोना पॉजिटिव के साथ राजस्थान में आंकड़ा पहुंचा 3400, अब तक 95 लोगों की मौत

By धीरेंद्र जैन | Published: May 7, 2020 07:14 PM2020-05-07T19:14:35+5:302020-05-07T19:19:00+5:30

राजस्थान की राजधानी में जयपुर में लॉकडाउन के दौरान लोगों को जरूरी सेवाएं दे रहे लोग अब कोरोना के वाहक साबित हो रहे हैं।

Rajasthan Ki Taja Khabar: The figure reached 3400 in Rajasthan with 83 new Corona positives, maximum 23 patients were found in Jodhpur | Rajasthan Ki Taja Khabar: 83 नये कोरोना पॉजिटिव के साथ राजस्थान में आंकड़ा पहुंचा 3400, अब तक 95 लोगों की मौत

Rajasthan Ki Taja Khabar: 83 नये कोरोना पॉजिटिव के साथ राजस्थान में आंकड़ा पहुंचा 3400, अब तक 95 लोगों की मौत

जयपुर:राजस्थान में आज कोरोना के 83 नये मामले सामने आ चुके हैं। इन मामलों के साथ राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 3400 हो गई है। आज अब तक सामने आए मामलों में सर्वाधिक 23 जोधपुर के हैं और इनमें से 12 बीएसएफ के जवान है। बुधवार को भी जोधपुर में 30 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा चित्तौड़गढ़ में 16, जयपुर में 13, पाली में 6, अजमेर मे 5, धौलपुर में 4, कोटा में 2, पाली, सिरोही और उदयपुर में 1 संक्रमित मिला। वहीं अजमेर और जयपुर में हुई 1-1 मौत के बाद कुल मौतों का आंकड़ा 95 पर पहुंच गया।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने के लिए तुरंत राज्य की सभी अंतरराज्यीय सीमाओं को सील करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि कई राज्यों में कोरोना पॉजिटिव केसेज की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। देशभर में पिछले तीन दिन में 10 हजार कोरोना पाॅजिटिव मामले रिपोर्ट हुए हैं। आशंका यह जताई जा रही थी कि देश के अन्य राज्यों से भारी संख्या में लोग बिना अनुमति के प्रदेश में प्रवेश कर जाएंगे।

राजस्थान की राजधानी में जयपुर में लॉकडाउन के दौरान लोगों को जरूरी सेवाएं दे रहे लोग अब कोरोना के वाहक साबित हो रहे हैं। दो दिन पूर्व शास्त्रीनगर-भट्टा बस्ती में 4, जबकि मुहाना मंडी में 1 पपीता व्यापारी संक्रमित पाया गया। गुलाबी नगर में अब तक 20 ऐसे व्यक्ति जो, फल-सब्जी वाले, फार्मासिस्ट, दूध-किराना संचालक हैं, कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

वहीं जोधपुर में गत दो दिनों में अब तक 42 बीएसएफ के जवान कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और पाली शहर में कोरोना के ग्राफ को देखें तो जहां 10 दिन पहले तक यहां एक भी मरीज नहीं था, वहीं बीेते इन्हीं दस दिनों में पाली में 47 कोरोना संक्रमित आ चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को भी राजस्थान में 159 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे। इनमें जोधपुर में बीएसएफ के 30 जवानो सहित 80 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं जयपुर में 43, पाली में 12, अजमेर में 5, अलवर, झालावाड़ और जालौर में 3-3, धौलपुर और डूंगरपुर में 2-2, राजसमंद, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, भरतपुर और चित्तौड़गढ़ में 1-1 संक्रमित मिला।  

राजस्थान के 33 में से 31 जिलों में संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। सर्वाधिक 1107 (2 इटली के नागरिक) कोरोना संक्रमित जयपुर में मिले हैं। वहीं जोधपुर में 835 (इनमें 47 ईरान से आए), कोटा में 223, अजमेर में 187, टोंक में 136, नागौर में 119, चित्तौड़गढ़ और भरतपुर में 116-116, बांसवाड़ा में 66, जैसलमेर में 49 (इनमें 14 ईरान से आए), पाली में 47, झालावाड़ में 45, झुंझुनूं में 42, भीलवाड़ा में 39, बीकानेर में 38, मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 21, चूरू में 14, धौलपुर में 21, अलवर में 16, हनुमानगढ़ में 11, उदयपुर में 16, सवाईमाधोपुर में 9, डूंगरपुर में 9, सीकर में 8, करौली में 4, राजसमंद में 6, जालौर में 3, बाड़मेर में 3, प्रतापगढ़ में 4 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। सिरोही और बारां में 1-1 संक्रमित मिला है।  

राजस्थान में कोरोना से अब तक 93 लोगों की मौत हुई है। इनमें 9 कोटा, दो भीलवाड़ा, 54 जयपुर (जिसमें दो यूपी से), 15 जोधपुर, दो नागौर, दो सीकर, दो भरतपुर, दो अजमेर, एक करौली, एक प्रतापगढ़, एक चित्तौड़गढ़, एक अलवर, एक बीकानेर, एक सवाई माधोपुर और एक टोंक  में हो चुकी है।

Web Title: Rajasthan Ki Taja Khabar: The figure reached 3400 in Rajasthan with 83 new Corona positives, maximum 23 patients were found in Jodhpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे