राजस्थान में 33595 कोरोना पीड़ित, मरने वालों को आंकड़ा 600 के निकट पहुंचा

By धीरेंद्र जैन | Published: July 24, 2020 09:23 PM2020-07-24T21:23:47+5:302020-07-24T21:23:47+5:30

मामलों में सर्वाधिक 224 मामले अलवर में सामने आए। वहीं, अजमेर में 48, जयपुर में 32, कोटा में 21, उदयपुर में 15, झुंझुनूं और बारां में 11-11, श्रीगंगानगर में 7, टोंक में 5, और झालावाड़ में 1 कोरोना संक्रमित मिला।

Rajasthan jaipur 33595 coronavirus victims death toll reaches near 600 | राजस्थान में 33595 कोरोना पीड़ित, मरने वालों को आंकड़ा 600 के निकट पहुंचा

रिपोर्ट के आधार पर अब तक कुल 33595 लोग कोरोना पॉजीटव मिले हैं। (file photo)

Highlightsप्रदेश में पिछले चार दिनों से प्रतिदिन 900 से अधिक नये मामले सामने आ रहे थे। गुरुवार को कुछ कम मामले सामने आए और यह आंकड़ा 886 रहा।राजस्थान में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 13 लाख 25 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है।

जयपुरः राजस्थान में जुलाई माह की शुरुआत से ही कोरोना पाॅजीटिव मामलों ने बेकाबू होना शुरू कर दिया है और प्रदेश में आज सामने आए 375 नये कोरोना मामलों के साथ प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 33595 हो गई है।

आज सामने आए मामलों में सर्वाधिक 224 मामले अलवर में सामने आए। वहीं, अजमेर में 48, जयपुर में 32, कोटा में 21, उदयपुर में 15, झुंझुनूं और बारां में 11-11, श्रीगंगानगर में 7, टोंक में 5, और झालावाड़ में 1 कोरोना संक्रमित मिला। वहीं, प्रदेश में कोरोना कुल मौत का आंकड़ा 598 पहुंच गया है। प्रदेश में पिछले चार दिनों से प्रतिदिन 900 से अधिक नये मामले सामने आ रहे थे। वहीं, गुरुवार को कुछ कम मामले सामने आए और यह आंकड़ा 886 रहा।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 13 लाख 25 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है और इनकी रिपोर्ट के आधार पर अब तक कुल 33595 लोग कोरोना पॉजीटव मिले हैं। वहीं, इन संक्रमितों में से कुल 23872 लोग इस महामारी को मात देकर पुनः स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 598 मरीजों की कोरोना के चलते मौत भी प्रदेष में हो चुकी है। ऐसे मंे अब राजस्थान में कुल 9125 मरीज ऐसे शेष रहे हैं, जिनका उपचार जारी है।  

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक  5398 (इनमें 47 ईरान से आए)  केस जोधपुर में हैं। वहीं प्रदेष की राजधानी जयपुर में 4660 (2 इटली के नागरिक), भरतपुर में 2281, अलवर में 2451, पाली में 2204, बीकानेर में 1607, अजमेर में 1399, नागौर में 1212, कोटा में 1182, बाड़मेर में 1089, धौलपुर में  1077, उदयपुर में 1071, जालौर में 990, सीकर में 833, सिरोही में 791, चूरू में 541, डूंगरपुर में 548, झुंझुनूं में 512, राजसमंद में 492, झालावाड़ में 434 और भीलवाड़ा में 431 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए जा चुके हैं। वहीं राजस्थान में कोरोना से अब तक 598 लोगों की मौत भी हो चुकी है। 

Web Title: Rajasthan jaipur 33595 coronavirus victims death toll reaches near 600

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे