राजस्थान में अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं: मंत्री

By भाषा | Updated: November 28, 2020 20:20 IST2020-11-28T20:20:23+5:302020-11-28T20:20:23+5:30

Rajasthan has immense potential for investment in renewable energy sector: Minister | राजस्थान में अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं: मंत्री

राजस्थान में अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं: मंत्री

जयपुर, 28 नवंबर राजस्‍थान के ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला ने देश-दुनिया के निवेशकों से राज्‍य में निवेश करने का आह्वान करते हुए शनिवार को कहा कि राजस्थान में अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं हैं।

ऊर्जा मंत्री तीसरे वैश्विक ‘रिन्यूएबेल एनर्जी इन्वेस्ट’ के राज्‍यों के सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि राजस्थान ऐसा राज्‍य है, जहां सूर्य की किरणें वर्ष के 365 में से 325 दिनों तक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहती हैं।

राजस्थान बहती हुई हवाओं व अनुपयोगी भूमि की प्रचुरता वाला राज्‍य है जहां यहां सौर व पवन ऊर्जा के लिए आधारभूत संसाधनों की प्रचुरता के कारण ऊर्जा के दोहन के लिए भी अनुकूल परिस्थितियॉं उपलब्ध हैं।

उन्‍होंने कहा कि राज्‍य में सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए 142 गीगावॉट व पवन ऊर्जा के लिए 127 गीगावॉट की क्षमता का आंकलन किया गया है।

कल्ला ने कहा कि वर्तमान में राज्य में 10 हजार मेगावॉट से अधिक क्षमता के अक्षय ऊर्जा संयंत्र स्थापित किये जा चुके हैं। जिसमें 5552 मेगावॉट के सौर ऊर्जा संयंत्र, 4338 मेगावॉट क्षमता के पवन ऊर्जा संयंत्र एवं 120 मेगावॉट क्षमता के बायोमास ऊर्जा संयंत्र शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan has immense potential for investment in renewable energy sector: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे