राजस्थान के राज्यपाल ने 1971 युद्ध के नायकों को सम्मानित किया
By भाषा | Updated: September 20, 2021 01:15 IST2021-09-20T01:15:42+5:302021-09-20T01:15:42+5:30

राजस्थान के राज्यपाल ने 1971 युद्ध के नायकों को सम्मानित किया
जयपुर, 19 सितंबर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा और सेना की दक्षिण पश्चिमी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर ने रविवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम में 1971 युद्ध के नायकों को सम्मानित किया।
‘आर्मी मल्टी एक्टिविटी रेगालिया’ में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि किसी पर हमला नहीं करने की भारत की नीति हमेशा रही है लेकिन सेना के पास सबसे ताकतवर विरोधियों से भी मुकाबला करने की क्षमता है।’’
मिश्रा ने कहा कि जब पाकिस्तान ने 1971 में हमला किया था तब भारत की सेनाओं ने बेहतरीन समन्वय के साथ मुंहतोड़ जवाब दिया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।