जयपुर, 28 अप्रैल राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व अंतरराष्ट्रीय कबड्डी महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष जर्नादन सिंह गहलोत के निधन पर शोक जताया।
राज्यपाल मिश्र ने एक बयान में पूर्व मंत्री जनार्दन के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है।
मिश्र ने कहा कि उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति तथा परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा,' पूर्व मंत्री व अंतरराष्ट्रीय कबड्डी महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष रहे जनार्दन सिंह गहलोत के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं।'
गहलोत ने कहा कि जर्नादन गहलोत का राजनीति व खेल जगत में उल्लेखनीय योगदान रहा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।