राजस्थान सरकार राज्य में एक महीने में ग्रामीण परिवहन सेवा शुरू करेगी : खाचरियावास

By भाषा | Updated: February 15, 2021 16:05 IST2021-02-15T16:05:43+5:302021-02-15T16:05:43+5:30

Rajasthan government will start rural transport service in the state in one month: Khachariwas | राजस्थान सरकार राज्य में एक महीने में ग्रामीण परिवहन सेवा शुरू करेगी : खाचरियावास

राजस्थान सरकार राज्य में एक महीने में ग्रामीण परिवहन सेवा शुरू करेगी : खाचरियावास

जयपुर,15 फरवरी राजस्थान सरकार राज्य में एक महीने में ग्रामीण परिवहन सेवा (ग्रामीण बस सेवा) शुरू करेगी। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सोमवार को विधानसभा को यह जानकारी दी।

राजस्थान विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान मंत्री ने बताया कि योजना कांग्रेस सरकार के कार्यकाल 2008-2013 के दौरान शुरू की गई थी जिसे भाजपा ने सत्ता में आने के बाद बंद कर दिया था।

उन्होंने कहा कि सरकार योजना को लेकर में गंभीर है और मुख्यमंत्री तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं।

विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि सरकार को दो साल से ज्यादा हो गए लेकिन केवल ‘गंभीरता’ है। उन्होंने मंत्री से सवाल किया कि योजना की घोषणा कब की जायेगी।

मंत्री ने प्रतिपक्ष नेता के सवाल का जवाब देते हुए कहा योजना की घोषणा एक महीने अंदर अंदर कर दी जायेगी। मंत्री ने कहा कि उन्होंने सभी विधायकों से उनके विधानसभा क्षेत्रों में जहां जहां बस सेवा शुरू करनी है उनके रूट के बारे सुझाव के लिये पत्र लिखा है।

उन्होंने कहा कि ऐसे अभी भी कई रूट है जहां बस सेवा उपलब्ध नहीं है। ‘‘मैंने सभी विधायकों से ग्रामीण रूट जहां जहां बस सेवा शुरू करनी है उसके बारे में सुझाव मांगे हैं।’’

ऊंटों के संरक्षण से संबंधित एक सवाल का जवाब देते हुए कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि ऊंट को 2014 में राज्य पशु घोषित किया गया था और 2015 में ऊंट के प्रवास या निर्यात के निषेध और विनिमय के लिये एक कानून बनाया गया था।

उन्होंने कहा कि आधुनिक खेती के साधनों के कारण खेती में ऊंट का उपयोग कम हो गया है और यह सत्य है कि चरवाहे ऊंटों को खुद के लिये छोड़ रहे हैं।

कटारिया ने बताया कि उनके नेतृत्व में गठित एक कमेटी ने सदन के सदस्यों से ऊंटों के सरंक्षण पर उनके सुझाव मांगे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan government will start rural transport service in the state in one month: Khachariwas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे