राजस्थान सरकार ने 11 आईएएस के तबादले किए
By भाषा | Updated: July 21, 2021 18:38 IST2021-07-21T18:38:00+5:302021-07-21T18:38:00+5:30

राजस्थान सरकार ने 11 आईएएस के तबादले किए
जयपुर, 21 जुलाई राजस्थान सरकार ने बुधवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के 11 अधिकारियों के तबादले/पदस्थापन किए जिसके तहत अमित यादव को राज्य स्वास्थ्य बीमा एजेंसी का सहायक मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
राज्य के कार्मिक विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया। इसके तहत पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत सात आईएएस को पद आवंटित किए गए हैं जबकि चार आईएएस का तबादला किया गया है।
इसके तहत राज्य सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के तीन अधिकारियों को पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा है इनमें कैलाश चंद गुर्जर, राजेंद्र सिंह चारण व लक्ष्मीकांत बालोत शामिल है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।