राजस्थान सरकार ने एंबुलेंस का अधिकतम किराया तय किया

By भाषा | Published: April 26, 2021 08:44 PM2021-04-26T20:44:21+5:302021-04-26T20:44:21+5:30

Rajasthan government fixes maximum ambulance fare | राजस्थान सरकार ने एंबुलेंस का अधिकतम किराया तय किया

राजस्थान सरकार ने एंबुलेंस का अधिकतम किराया तय किया

जयपुर, 26 अप्रैल राजस्‍थान सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान आमजन की सुविधा को देखते हुए एंबुलेंस किराये की अधिकतम दर तय कर दी है। परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी ने सोमवार को आदेश जारी किया।

इसके तहत अब पूरे राज्‍य में एंबुलेंस एवं शव वाहनों के लिए अधिकतम किराया तय किया गया है। अब पहले 10 किलोमीटर तक का किराया 500 रूपये होगा जिसमें वाहन का आना-जाना शामिल हैं। इसके अलावा कोरोना वायरस के मरीज को लाने-ले-जाने के लिए सुरक्षा की द्वष्टि से पीपीई किट एवं संक्रमणरोधन के लिए 350 रूपये प्रति चक्कर अतिरिक्त देय होंगे।

परिवहन आयुक्त ने बताया कि इन वाहनों को प्रथम 10 किमी के अतिरिक्त अधिक चलने वाली दूरी को दो गुणा (आने एवं जाने) करने के बाद कुल किलोमीटर की गणना की जाएगी। उदाहरण के लिए कोई वाहन (मारूति एंबुलेंस द्वारा) 50 किलोमीटर की यात्रा करता है, तो पहले दस किलोमीटर को छोड़कर बाकी 40 किलोमीटर के दोगुणा यानी 80 किमी दूरी मानी जाएगी। देय किराया प्रथम 10 किलोमीटर का 500 न्यूनतम तथा अगले 40 किमी का 80 किमी की दूरी मानते हुए दर 12.50 से अर्थात 1000 रुपए देय होगा। कुल किराया 1000 जोड़ 500 = 1500 रूपए होगा।

सोनी ने बताया कि पहले 10 किलोमीटर के बाद वाहनों की श्रेणी के अनुसार किराया तय किया गया हैं। इसमें 10 किलोमीटर के बाद मारूति वेन, मार्शल, मैक्स आदि वाहनों का किराया प्रति किलोमीटर 12.50, टवेरा, इनोवा, बोलेरो, कूर्जर, रायनो आदि वाहनों का किराया 14.50 प्रति किलोमीटर एवं अन्य बड़े एम्बुलेंस, शव वाहनों का किराया 17.50 प्रति किलोमीटर निर्धारित किया हैं। वाहन में एसी की सुविधा होने पर एक रूपया प्रति किमी अतिरिक्त शुल्क लिया जा सकेगा।

उन्‍होंने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान आमजन को सुलभ एवं सस्ती एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध हैं,इसलिए उन्हें एंबुलेंस के मनमाने किराये से होने वाली परेशानी के समाधान के लिए निर्णय किया गया है। यह आदेश प्रादेशिक व जिला परिवहन अधिकारियों द्वारा पहले जारी आदेशों को अतिक्रमित करते हुए जारी किए गये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan government fixes maximum ambulance fare

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे