जयपुर, 14 सितंबर राजस्थान सरकार ने राजकीय अधिकारियों व कर्मचारियों के तबादलों पर प्रतिबंध में छूट की अवधि 30 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी है। प्रशासनिक सुधार व समन्वय विभाग ने मंगलवार को इस बारे में आदेश जारी किए।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने सबसे पहले 6 जुलाई, 2021 के एक आदेश के तहत राजकीय कार्मिकों के स्थानांतरण पर लगाए गए प्रतिबंध में 14 जुलाई से 14 अगस्त तक के लिए छूट दी थी। इस छूट अवधि को बाद में 15 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया। अब इसे और आगे बढ़ाकर अवधि 30 सितंबर तक की गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।