Rajasthan Government: भीलवाड़ा-पाली नगर परिषद अब नगर निगम, तीन नगर पालिका नए नगर परिषद और 7 ग्राम पंचायत को नगर पालिका घोषित किया, देखें लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 3, 2024 12:47 IST2024-09-03T12:44:50+5:302024-09-03T12:47:06+5:30

Rajasthan Government: दौसा की महवा, चूरू की तारानगर, सीकर की लोसल और दौसा की बांदीकुई नगर पालिका को क्रमोन्नत किया गया है। 

Rajasthan Government Bhilwara and Pali Municipal Council now Municipal Corporation 3 Municipalities declared Municipal Council 7 Gram Panchayat see list | Rajasthan Government: भीलवाड़ा-पाली नगर परिषद अब नगर निगम, तीन नगर पालिका नए नगर परिषद और 7 ग्राम पंचायत को नगर पालिका घोषित किया, देखें लिस्ट

file photo

HighlightsRajasthan Government: स्वायत्त शासन विभाग ने इस बारे में अधिसूचना जारी की है।Rajasthan Government: सात ग्राम पंचायतों को नगर पालिका घोषित किया गया है। Rajasthan Government: जालोर की ग्राम पंचायत सायला को चतुर्थ श्रेणी की नगर पालिका घोषित किया गया है। 

Rajasthan Government: राजस्थान सरकार ने तीन नई नगर परिषद बनाने और सात ग्राम पंचायतों को नगर पालिका बनाने की घोषणा की है। स्वायत्त शासन विभाग ने इस बारे में अधिसूचना जारी की है। इसके तहत भीलवाड़ा नगर परिषद और पाली नगर परिषद को नगर निगम घोषित किया गया है। वहीं, नगर पालिका पुष्कर, नगर पालिका लालसोट और नगर पालिका शाहपुरा (जयपुर) को नगर परिषद घोषित किया है। साथ ही दौसा की महवा, चूरू की तारानगर, सीकर की लोसल और दौसा की बांदीकुई नगर पालिका को क्रमोन्नत किया गया है।

इसमें सात ग्राम पंचायतों को नगर पालिका घोषित किया गया है। अधिसूचना के अनुसार, अब जोधपुर की ग्राम पंचायत कुड़ी भगतासनी और तिंवरी, जयपुर की ग्राम पंचायत जमवारामगढ़, झुंझुनूं की ग्राम पंचायत डूंडलोद, सुलताना और जाखल के अलावा जालोर की ग्राम पंचायत सायला को चतुर्थ श्रेणी की नगर पालिका घोषित किया गया है। 

राजस्थान के उदयपुर, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में भारी बारिश

राजस्थान में बीते 24 घंटे में उदयपुर, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिले में कई जगह भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम केंद्र के अनुसार राज्य में इस सप्ताह मानसून के सक्रिय रहने की उम्मीद है। मौसम केंद्र ने बताया कि मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटे में पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों तथा पूर्वी राजस्थान में कई स्थानों पर बादल गरजने के साथ वर्षा हुई। इस दौरान उदयपुर, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई। सबसे अधिक 115 मिलीमीटर वर्षा भूंगड़ा, बांसवाड़ा में हुई।

इसके अलावा, बांसवाड़ा के ही सजनगढ़ में 101 मिलीमीटर और केसरपुरा में 70 मिलीमीटर, डूंगर के देवल में 101 मिलीमीटर व गणेशपुर में 74 मिलीमीटर तथा उदयपुर के ऋषभदेव में 102 मिलीमीटर बारिश हुई। इसी दौरान गंगानगर, सिरोही, सीकर राजसमंद, जालोर, झालावाड़ व नागौर में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। मौसम केंद्र के अनुसार, राज्य के कई इलाकों में अभी कुछ दिन और बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है।

Web Title: Rajasthan Government Bhilwara and Pali Municipal Council now Municipal Corporation 3 Municipalities declared Municipal Council 7 Gram Panchayat see list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे