भरतपुर, 26 जनवरी राजस्थान के भरतपुर जिले में मंगलवार को 19 साल की एक युवती को उसके पड़ोसी ने गोली मार दी। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक कथित तौर पर युवती से एकतरफा प्यार करता था।
कोतवाली थाना प्रभारी रामकिशन यादव बताया कि मुखर्जी नगर में यह घटना उस समय हुई जब युवती अंकिता घर की छत पर पौधों को पानी दे रही थी।
उन्होंने बताया कि आरोपी सुनील का घर उसके घर के पीछे ही है और वह कथित तौर पर छत से कूदकर आया और युवती को गोली मार दी।
यादव ने बताया कि अंकिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।