राजस्थान: पुनर्गठित मंत्रीपरिषद की पहली बैठक बुधवार को

By भाषा | Updated: November 22, 2021 23:39 IST2021-11-22T23:39:13+5:302021-11-22T23:39:13+5:30

Rajasthan: First meeting of the reconstituted Council of Ministers on Wednesday | राजस्थान: पुनर्गठित मंत्रीपरिषद की पहली बैठक बुधवार को

राजस्थान: पुनर्गठित मंत्रीपरिषद की पहली बैठक बुधवार को

जयपुर, 22 नवंबर राजस्थान में पुनर्गठित मंत्रिपरिषद की पहली बैठक बुधवार को होगी। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मंत्रिपरिषद की बैठक बुधवार शाम चार बजे होगी।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्रिपरिषद के पुनर्गठन के बाद नए मंत्रियों को विभागों का आवंटन सोमवार को किया। मंत्रिमंडल में बहुप्रतीक्षित फेरबदल के तहत रविवार को सत्तारूढ़ कांग्रेस के 15 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी। उनमें से 11 विधायकों ने कैबिनेट एवं चार विधायकों ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली। इनमें तीन राज्य मंत्रियों को पदोन्नत कर कैबिनेट मंत्री बनाया गया है।

वहीं, गहलोत ने सोमवार शाम ट्वीट किया, ''मंत्रिमंडल विस्तार के बाद सभी मंत्री गणों को विभागों की जिम्मेदारी दे दी गई है। सभी मंत्री गणों को उनके दायित्व की सफलता के लिए शुभकामनाएं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: First meeting of the reconstituted Council of Ministers on Wednesday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे