लाइव न्यूज़ :

राजस्थान: हर दिन 12 बच्चियों से रेप, रेत माफियाओं का आतंक, और भी कई मुद्दों के साथ गहलोत सरकार पर बरसीं वसुंधरा राजे

By प्रदीप द्विवेदी | Updated: June 18, 2019 17:05 IST

राजे ने लिखा- प्रदेश में नई सरकार के 6 माह बीत जाने के बाद भी एमएलए कोटे से होने वाले काम रुके हुए हैं. विधायकों की अनुशंसा के बावजूद वित्तीय स्वीकृतियां जारी नहीं की जा रही हैं. हालात इतने खराब है कि जनता के आक्रोश के चलते मंत्री अपने जिलों में भी नहीं जा पा रहे हैं.

Open in App

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ आक्रामक तेवर दिखाते हुए जनता से जुड़े कई मुद्दें उठाए हैं. विधानसभा परिसर में आयोजित बीजेपी विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेकर राजे ने आगामी सत्र की तैयारियों के संबंध में चर्चा की और आगे की रणनीति पर विचार रखे.  

इसके बाद राजे ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए राज्य सरकार के कामकाज पर सवाल भी उठाए, राजे ने लिखा- प्रदेश में नई सरकार के 6 माह बीत जाने के बाद भी एमएलए कोटे से होने वाले काम रुके हुए हैं. विधायकों की अनुशंसा के बावजूद वित्तीय स्वीकृतियां जारी नहीं की जा रही हैं. हालात इतने खराब है कि जनता के आक्रोश के चलते मंत्री अपने जिलों में भी नहीं जा पा रहे हैं.

विभिन्न समस्याओं पर फोकस करते हुए राजे का कहना है कि- बजरी माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाने वालों को ट्रक से कुचलकर मारा जा रहा है. पानी व बिजली की समस्या विकराल रूप ले चुकी है और प्रतिदिन करीब 12 बच्चियां दुष्कर्म की शिकार हो रही हैं, वहीं दो खेमों में बंटी राज्य सरकार की कार्यप्रणाली से सत्ता पक्ष के विधायकों में भी रोष है.

कर्जमाफी और बेरोजगारी के मुद्दे पर सवालिया निशान लगाते हुए राजे ने कहा कि- किसानों की सम्पूर्ण कर्जमाफी के वादे पर ये सरकार खरी नहीं उतर पाई है और न ही युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दे पाई है. इतना ही नहीं, केन्द्र सरकार द्वारा संचालित किसान सम्मान निधि तथा सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण के लाभ से भी प्रदेश की जनता को वंचित रहना पड़ रहा है.

एक अन्य ट्वीट में राजे ने कहा कि- ना तो कर्मचारियों को वेतन मिल रहा है और ना ही बुजुर्गों को पेंशन का लाभ. बेटियों को सीधा फायदा पहुंचाने वाली राजश्री योजना बंद कर दी गई है तथा ग्रामीण व शहरी गौरव पथ सहित प्रदेश में संचालित सभी तरह के सड़क निर्माण के कामों पर भी विराम लगा हुआ है.

अपने समय की योजना की कामयाबी का जिक्र करते हुए राजे ने लिखा कि- जिस भामाशाह योजना को कांग्रेस सरकार बंद करना चाहती थी, अब सीएम गहलोत स्वयं उसी भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री के सामने तारीफ कर रहे हैं. मतलब, भाजपा सरकार की योजनाओं की सफलता को लेकर राज्य सरकार खुद उलझन में है.

राजे का कहना है कि- प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपने किसी भी वादे पर खरी नहीं उतर पाई है, इसलिए भारतीय जनता पार्टी के विधायक अब सदन में जनता की आवाज बनकर प्रदेश में फैली अराजकता के खिलाफ आवाज उठाएंगे. हम सभी एक हैं तथा हर कदम पर प्रदेश की जनता के साथ खड़े हैं.

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे प्रदेश की वर्तमान सियासत पर नजर रखे हैं और इसीलिए नए सियासी तेवर के साथ फिर से प्रदेश के राजनीतिक मोर्चे पर हैं.

टॅग्स :राजस्थानकांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)वसुंधरा राजेअशोक गहलोतरेप
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारत अधिक खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट