राजस्थान: दिल्ली की जीत से उत्साहित AAP निकाय चुनाव लड़ने की तैयारी में

By धीरेंद्र जैन | Published: February 14, 2020 07:34 AM2020-02-14T07:34:14+5:302020-02-14T07:36:01+5:30

आप के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल जाट ने कहा कि दिल्ली के बाद अब आशा है कि राजस्थान में भी जनता आप पार्टी में विश्वास जताएगी। हम जनता से कहेंगे कि आपने केन्द्र में भाजपा और राजस्थान में कांग्रेस को अवसर दिया, अब उससे निचले स्तर यानि नगर निगम और पंचायतों में आप पार्टी को मौका दें।

Rajasthan: Encouraged by Delhi's victory, AAP prepares to contest civic elections | राजस्थान: दिल्ली की जीत से उत्साहित AAP निकाय चुनाव लड़ने की तैयारी में

आम आदमी पार्टी का चुनाव चिन्ह झाड़ू। (फाइल फोटो)

Highlightsआम आदमी पार्टी दिल्ली 2020 के विधानसभा चुनावों में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद अब राजस्थान के नगर निगम और पंचायत चुनावों में ताल ठोकने की तैयारी कर रही है। अगले माह होने जा रहे निगमों और पंचायतों के चुनाव में आप अपने प्रत्याशी उतारने जा रही है।

आम आदमी पार्टी दिल्ली 2020 के विधानसभा चुनावों में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद अब राजस्थान के नगर निगम और पंचायत चुनावों में ताल ठोकने की तैयारी कर रही है। अगले माह होने जा रहे निगमों और पंचायतों के चुनाव में आप अपने प्रत्याशी उतारने जा रही है।

आप के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल जाट ने कहा कि दिल्ली के बाद अब आशा है कि राजस्थान में भी जनता आप पार्टी में विश्वास जताएगी। हम जनता से कहेंगे कि आपने केन्द्र में भाजपा और राजस्थान में कांग्रेस को अवसर दिया, अब उससे निचले स्तर यानि नगर निगम और पंचायतों में आप पार्टी को मौका दें। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान अरविन्द केजरीवाल राजस्थान आएंगे।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद अब प्रदेश के तीन शहरों जयपुर, जोधपुर और कोटा में नगर निगमों के चुनाव होने जा रहे हैं।

प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने कुछ समय पूर्व इन तीनों शहरों में नगर निगमों को दो भागों में बांट दिया था और अब यहां दो दो महापौर तीनों शहरों में होंगे। नई व्यवस्था से वार्ड का आकार छोटा होगा और आप पार्टी ने अपनी सक्रियता को बढ़ाकर भाजपा और कांग्रेस दोनों की चिंताएं बढ़ा दी हैं।

Web Title: Rajasthan: Encouraged by Delhi's victory, AAP prepares to contest civic elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे