राजस्थान चुनाव: नेताजी की लकी कार, क्या दिखा पाएगी चमत्कार?

By प्रदीप द्विवेदी | Published: November 16, 2018 06:40 AM2018-11-16T06:40:20+5:302018-11-16T06:40:20+5:30

देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार यह लक्की कार जीत का चमत्कार दिखा पाती है या नहीं?

Rajasthan elections: Netaji's lucky car, what will be able to show miracles? | राजस्थान चुनाव: नेताजी की लकी कार, क्या दिखा पाएगी चमत्कार?

राजस्थान चुनाव: नेताजी की लकी कार, क्या दिखा पाएगी चमत्कार?

जयपुर, 15 नवंबरः किसी भी प्रदेश की सरकार में सबसे ज्यादा नाराजगी का सामना तबादलों को लेकर शिक्षा मंत्री को करना होता है, इसलिए सीएम वसुंधरा राजे सरकार में शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी के सामने भी इस बार के विधानसभा चुनाव बड़ी चुनौती हैं. हालांकि वे पहले भी भाजपा सरकार में 31 मई 2004 से 12 दिसंबर 2008 तक शिक्षा राज्यमंत्री रहे और वे लगातार तीन चुनाव भी जीते हैं, लेकिन इस बार के चुनाव आसान नहीं हैं, क्योंकि कुछ समय पहले हुए अजमेर लोस उपचुनाव में भाजपा यहां से न केवल जीती हुई सीट हार गई थी, बल्कि इस लोस क्षेत्र के सारे विधानसभा क्षेत्रों में पिछड़ भी गई थी. 

खुद वासुदेव देवनानी 2013 के विस चुनाव में 20,479 वोटों से जीते थे, अर्थात दस-पंद्रह हजार की वोट बदली चुनावी नतीजे बदल सकती है. वैसे तो दीपावली के मौके पर वितरित किए गए शुभकामना पत्र में अपनी और सरकार की उपलिब्धयां गिनाने के कारण निर्वाचन विभाग ने वासुदेव देवनानी को नोटिस जारी किया था, जिसके कारण वे चर्चा में थे, परंतु इस वक्त देवनानी अपनी लक्की कार को लेकर चर्चा में हैं. 

वासुदेव देवनानी को जब भी चुनावी टिकट मिला तो उन्होंने अपनी लक्की मारुति 800 कार का उपयोग किया. वे इसे लक्की मानते हैं, लिहाजा आमतौर पर इसका उपयोग नहीं करते हैं, चुनाव के खास मौके पर ही इस का उपयोग होता है. देवनानी की लक्की मारुति 800 उन्हें हर बार जीत देती रही है और इसलिए इस बार भी देवनानी इसी कार पर सवार होकर अपना चुनाव प्रचार करेंगे. देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार यह लक्की कार जीत का चमत्कार दिखा पाती है या नहीं?

Web Title: Rajasthan elections: Netaji's lucky car, what will be able to show miracles?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे